मंडी: एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव पंडोह में क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन और हाईवे का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान संतोष कुमार यादव ने कहा कि मंडी से मनाली तक बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन और हाइवे को दशहरे से पहले हर हाल में पूरी तरह से बहाल करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कुल्लू में आयोजित होने वाले दशहरे से पहले क्षतिग्रस्त फोरलेन को दुरूस्त करने का निवेदन किया है और इसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए यहां काम कर रहे लोगों को मोटिवेट किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि राहत कार्यों में स्थानीय लोगों को एनएचएआई को बहुत ज्यादा सहयोग मिला है जिसके लिए सभी का आभार.
बता दें कि एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए हैं. प्रदेश में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन और हाईवे का निरीक्षण कर रहे हैं. दरअसल, बीते 9 और 10 जुलाई को कुल्लू और मनाली में भारी त्रासदी के कारण, वहां फोरलेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद 13 और 14 अगस्त को मंडी जिला में फोरलेन को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, पंडोह के पास तो पूरी तरह से रोड कनेक्टिविटी ही कट गई है. ऐसे में यहां पर अस्थायी सड़क बनाकर वाहन गुजारे जा रहे हैं.
चीफ सेक्रेटरी भी दौरे के दौरान मौजूद: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण टनलों में भी मलबा घुसने से और उसके पास वाले फोरलेन को भारी क्षति पहुंची है, जिसके बाद वहां पर वन-वे ट्रेफिक को बहाल किया गया है. वहीं, निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी एनएचएआई के चेयरमैन के साथ मौजूद हैं और उन्हें यहां पर हुए नुकसान की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mandi Disaster: नेरन मिडिल स्कूल में आई दरारें, रसोई घर में छात्रों की चल रही क्लास!