मंडीः जिला के उपमंडल करसोग के गोठकरा गांव में पति के घर से आधी रात को नई नवेली दुल्हन भाग गई. इतना ही नहीं भागने के तुरंत बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी भी रचा ली है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों को तलाश कर रविवार को थाने में लाया और इसके बाद दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया. थाने में लड़की के मायके और ससुराल पक्ष में समझौता हो गया और लड़की अपने साथ जो गहने ले गई थी उन्हें भी वापस कर दिया.
जानकारी के मुताबिक नवविवाहिता ने थाना करसोग में बताया कि वह निहरी क्षेत्र के लड़के को करीब दो साल से जानती थी, लेकिन घरवालों के डर से इस बात का जिक्र नहीं कर सकी. 7 फरवरी की रात को वह युवक के साथ भाग गई और दोनों ने शीतला माता मंदिर सुंदरनगर में शादी कर ली.
बता दें कि नवविवाहिता की इसी साल 31 जनवरी को शादी संपन्न हुई थी, लेकिन 7 फरवरी की रात को लड़की घर से थोड़ी देर के लिए बाहर निकली थी. काफी देर बाद भी लड़की के घर नहीं लौटने पर पति ने उसकी तलाश करना शुरू कर दिया.
पति ने अपने पिता वीर सिंह को आवाज देकर जगाया और तलाश करने के काफी देर बाद भी लड़की नहीं मिली. लड़के के पिता लड़की के माता पिता को सूचना दी. इसके साथ ही 10 फरवरी को थाना करसोग में आकर ससुराल वालों ने अनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की दी.
एएसआई अमरजीत सिंह का कहना है कि गोठकरा गांव से एक नवविवाहिता रात को घर से भागकर गई थी और घर से गहने भी साथ ले गई थी. पुलिस में मामला दर्ज हो जाने के बाद लड़की ने सारे गहने वापिस कर दिए और दोनों पक्षों के बीच में समझौता भी हो गया.