ETV Bharat / state

भीमाकाली मंदिर में नव निर्मित वाहन पार्किंग सुविधा जल्द होगी बहाल, सीएम जयराम करेंगे शुभारंभ

मंगलवार को डीआरडीए सभागार मंडी में माता भीमा काली विकास न्यास भ्यूली की बैठक उपायुक्त और अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मंदिर के आस-पास वाहन खड़े करने के लिए नव निर्मित पार्किंग के तीनों मंजिलों के शुभारंभ को लेकर भी चर्चा भी की गई.

Mandi Shivaratri Festival
माता भीमा काली विकास न्यास भ्यूली की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 3:30 PM IST

मंडी: मंगलवार को डीआरडीए सभागार मंडी में माता भीमा काली विकास न्यास भ्यूली की बैठक उपायुक्त और अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के साथ नव निर्मित पार्किंग के तीनों मंजिलों पर 85 वाहन खड़े करने की क्षमता है. इसमें से एक फलोर न्यास की ओर से निर्धारित मासिक किराए के आधार पर वाहनों को खड़ा करने के लिए और अन्य दो फलोरों पर श्रद्धालुओं व निशुल्क भोजन की व्यवस्था करने वाली संस्था के प्रतिनिधियों को वाहन खड़े करने की सुविधा दी जाएगी.

Mandi Shivaratri Festival
माता भीमाकाली मंदिर मंडी.

डीसी ने कहा कि माता भीमाकाली के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम एक घंटे वाहन पार्किंग की निशुल्क सुविधा दी जाएगी. इसके बाद श्रद्धालुओं को न्यास की ओर से निर्धारित तय राशि देनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर 22 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नव निर्मित वाहन पार्किंग भवन का शुभारंभ करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के सौंदर्यकरण व सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही शादी-विवाह की सुविधा देने के लिए नए हॉल का निर्माण किया गया है. मंदिर के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से व्यास नदी से प्रोटेक्शन दीवार का निर्माण कार्य जारी है और मंदिर की पुरानी सुरक्षा दिवार को तोड़कर शीघ्र ही नई दिवार लगाई जाएगी.

मंड़ी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के रसोई घर का आधुनिकरण किया जाएगा और रसोई को धुंआ रहित करते के लिए आधुनिक चुल्हा चिमनी स्थापित की जाएगी. उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों से मंदिर की व्यवस्था की बेहतरी के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया.

बता दें कि ऐतिहासिक धर्म स्थल माता भीमाकाली मंदिर मंडी स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की दिशा में न्यास की तरफ से युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुफरी में लगा पर्यटकों का तांता, बर्फबारी का आनंद ले रहे सैलानी

मंडी: मंगलवार को डीआरडीए सभागार मंडी में माता भीमा काली विकास न्यास भ्यूली की बैठक उपायुक्त और अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के साथ नव निर्मित पार्किंग के तीनों मंजिलों पर 85 वाहन खड़े करने की क्षमता है. इसमें से एक फलोर न्यास की ओर से निर्धारित मासिक किराए के आधार पर वाहनों को खड़ा करने के लिए और अन्य दो फलोरों पर श्रद्धालुओं व निशुल्क भोजन की व्यवस्था करने वाली संस्था के प्रतिनिधियों को वाहन खड़े करने की सुविधा दी जाएगी.

Mandi Shivaratri Festival
माता भीमाकाली मंदिर मंडी.

डीसी ने कहा कि माता भीमाकाली के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम एक घंटे वाहन पार्किंग की निशुल्क सुविधा दी जाएगी. इसके बाद श्रद्धालुओं को न्यास की ओर से निर्धारित तय राशि देनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर 22 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नव निर्मित वाहन पार्किंग भवन का शुभारंभ करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के सौंदर्यकरण व सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही शादी-विवाह की सुविधा देने के लिए नए हॉल का निर्माण किया गया है. मंदिर के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से व्यास नदी से प्रोटेक्शन दीवार का निर्माण कार्य जारी है और मंदिर की पुरानी सुरक्षा दिवार को तोड़कर शीघ्र ही नई दिवार लगाई जाएगी.

मंड़ी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के रसोई घर का आधुनिकरण किया जाएगा और रसोई को धुंआ रहित करते के लिए आधुनिक चुल्हा चिमनी स्थापित की जाएगी. उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों से मंदिर की व्यवस्था की बेहतरी के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया.

बता दें कि ऐतिहासिक धर्म स्थल माता भीमाकाली मंदिर मंडी स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की दिशा में न्यास की तरफ से युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुफरी में लगा पर्यटकों का तांता, बर्फबारी का आनंद ले रहे सैलानी

Intro:मंडी: माता भीमा काली विकास न्यास भ्यूली की बैठक उपायुक्त एवं अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता मे डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण मुददों पर विस्तार से चर्चा की गई।
Body:ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंदिर के साथ नव निर्मित पार्किंग के तीनों मंजिलों पर 85 वाहन खड़े करने की क्षमता है। जिसमें से एक फलोर न्यास द्वारा निर्धारित मासिक किराए के आधार पर वाहनों को खड़ा करने के लिए तथा दो अन्य फलोरों को श्रद्धालुओं व निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करने वाली संस्था के प्रतिनिधियों को वाहन खड़े करने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माता भीमाकाली के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रथम एक घंटे वाहन पार्किंग की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इसके बाद न्यास द्वारा निर्धारित तय राशि देनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि सम्भव हुआ तो 22 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा इस नव निर्मित वाहन पार्किंग भवन का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यकरण व सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है तथा शादी-विवाह की सुविधा देने के लिए नये हॉल का निर्माण किया गया है। मंदिर के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से व्यास नदी से प्रोटेक्शन दीवार का निर्माण कार्य जारी है तथा मन्दिर की पुरानी सुरक्षा दिवार को तोड़कर नई दिवार शीघ्र लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मन्दिर के रसोई घर का आधुनिकरण किया जाएगा जिसे धुंआ रहित करते के लिए आधुनिक चुल्हा चिमनी स्थापित की जाएगी। उन्होंने शहर के बुद्धिजीवियों से मन्दिर की व्यवस्था की बेहतरी के लिए सुझाव देने का आग्रह भी किया।

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी

Conclusion:बता दें कि ऐतिहासिक धर्म स्थल माता भीमाकाली मंदिर मंडी स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की दिशा में न्यास द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
Last Updated : Feb 11, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.