ETV Bharat / state

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना: वंचित परिवारों को मिलेंगे कनेक्शन, इस दिन तक करें आवेदन

हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है. दस्तावेजों के साथ पंचायत सचिव को आवेदन करना होगा. साथ ही उन उपभोक्ताओं को कोरोना संकट काल में जिनको यह सुविधा मिल चुकी हैं. उन्हें अतिरिक्त मुफ्त रिफिल की सुविधा दी जा रही है.

New gas connections
New gas connections
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:12 PM IST

करसोग: जिन परिवारों के पास अभी गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे लोगों के पास हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने का सुनहरा अवसर है. प्रदेश सरकार ने हर पात्र परिवार को गैस कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है.

इसके तहत जो परिवार 2 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई ग्राम सभा या फिर इसके बाद अस्तित्व में आए, इन सभी परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया जाएगा.

जो परिवार इस सुविधा का लाभ लेने से छूट गए हैं, ऐसे सभी लोग 31 जुलाई तक संबंधित पंचायत में सचिव के पास आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. बशर्ते की इन लोगों के पास अपना या फिर राज्य और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना का किसी भी तरह का कोई घरेलू गैस कनेक्शन न हो.

वीडियो.

इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पंचायतों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए लोगों को आवेदन के साथ परिवार की नकल लगानी होगी.

आवेदन के समय परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति सहित दो फोटो भी देने होंगे. इसके अतिरिक्त आधार की कॉपी भी आवेदन के साथ जरूरी होगी. इन शर्तों को पूरा न करने वाले आवेदनकर्ता का फॉर्म रद्द किया जा सकता.

जिन परिवारों ने अभी तक भी योजना का लाभ नहीं उठाया है, ऐसे सभी लोग 31 जुलाई तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. इतना ही नहीं जिन परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुक्त गैस कनेक्शन मिल गए हैं. इस लोगों को सरकार अब कोरोना काल के इस संकट में एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल की सुविधा दे रही है.

योजना के तहत 4,848 परिवारों को निशु:ल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसमें गैस चूल्हा सहित एक रेगुलेटर, पाइप सहित साथ में सिलेंडर को रिफिल करके दिया गया. इन सभी उपभोक्ताओं को पिछली साल दिसंबर माह के अंत तक मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके थे.

ऐसे में अब करीब 6 महीने बाद उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त रिफिल की सुविधा भी मिलने जा रही. खंड खाद्य निरीक्षक जगतराम ने बताया परिवार 2 अक्टूबर 2019 की ग्राम सभा की बैठक में या फिर इसके बाद अस्तित्व में आए हैं.

ऐसे लोगों को सरकार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दे रही है. इसके लिए पंचायत सचिव के पास 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें AAP ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

करसोग: जिन परिवारों के पास अभी गैस कनेक्शन नहीं हैं, ऐसे लोगों के पास हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेने का सुनहरा अवसर है. प्रदेश सरकार ने हर पात्र परिवार को गैस कनेक्शन की सुविधा देने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है.

इसके तहत जो परिवार 2 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुई ग्राम सभा या फिर इसके बाद अस्तित्व में आए, इन सभी परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया जाएगा.

जो परिवार इस सुविधा का लाभ लेने से छूट गए हैं, ऐसे सभी लोग 31 जुलाई तक संबंधित पंचायत में सचिव के पास आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. बशर्ते की इन लोगों के पास अपना या फिर राज्य और केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना का किसी भी तरह का कोई घरेलू गैस कनेक्शन न हो.

वीडियो.

इस बारे में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पंचायतों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए लोगों को आवेदन के साथ परिवार की नकल लगानी होगी.

आवेदन के समय परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति सहित दो फोटो भी देने होंगे. इसके अतिरिक्त आधार की कॉपी भी आवेदन के साथ जरूरी होगी. इन शर्तों को पूरा न करने वाले आवेदनकर्ता का फॉर्म रद्द किया जा सकता.

जिन परिवारों ने अभी तक भी योजना का लाभ नहीं उठाया है, ऐसे सभी लोग 31 जुलाई तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं. इतना ही नहीं जिन परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुक्त गैस कनेक्शन मिल गए हैं. इस लोगों को सरकार अब कोरोना काल के इस संकट में एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल की सुविधा दे रही है.

योजना के तहत 4,848 परिवारों को निशु:ल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं. इसमें गैस चूल्हा सहित एक रेगुलेटर, पाइप सहित साथ में सिलेंडर को रिफिल करके दिया गया. इन सभी उपभोक्ताओं को पिछली साल दिसंबर माह के अंत तक मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके थे.

ऐसे में अब करीब 6 महीने बाद उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त रिफिल की सुविधा भी मिलने जा रही. खंड खाद्य निरीक्षक जगतराम ने बताया परिवार 2 अक्टूबर 2019 की ग्राम सभा की बैठक में या फिर इसके बाद अस्तित्व में आए हैं.

ऐसे लोगों को सरकार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन का लाभ दे रही है. इसके लिए पंचायत सचिव के पास 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें AAP ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.