मंडी: लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक प्रबंधन ने कोविड कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं. इनके जरिए अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के नाते-रिश्तेदार उनके स्वास्थ्य के संबंध में निर्धारित समय में जानकारी ले सकेंगे.
इसके अलावा कोविड वार्ड में मरीजों से सीधे बात करने के लिए मोबाइल फोन नंबर भी जारी किया गया है. यह जानकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने दी.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01905-263119 है. अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के नाते-रिश्तेदार इस नंबर पर रोजाना दोपहर बाद 2 बजे से सायं 4 बजे तक उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.
वहीं कोविड वार्ड में मरीजों से सीधे बात करने के लिए मोबाइल फोन नंबर 76500-44973 पर सायं 7 से 8 बजे तक की एक घंटे की अवधि में कॉल की जा सकती है.