करसोगः करसोग-कांडा सड़क पर सोलिंग के कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है. विभाग के अधिकारियों की सुपरविजन के बिना चल रहे इस कार्य से नाराज स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी डिवीजन करसोग से इसकी शिकायत की है. सोलिंग का कार्य करीब दो साल पहले ठेकेदार को अवार्ड किया गया था, लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है.
सोलिंग की गुणवत्ता पर सवाल
स्थानीय लोगों ने सोलिंग के कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं. लोग कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है. इस समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कुफरीधार के प्रधान चुन्नी लाल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी डिवीजन करसोग से भी मिला और सोलिंग के कार्य में गुणवत्ता लाने की मांग की, ताकि सरकारी पैसे का दुरुपयोग न हो.
लोगों की शिकायत है कि सोलिंग का कार्य पिछले कई सालों से कछुआ गति से चला है. दो साल पहले आवार्ड होने के बाद भी अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसके अतिरिक्त सोलिंग के कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है.
पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए
गड्ढों को समतल किए बिना ही की जा रही सोलिंग
करसोग-कांडा सड़क पर पड़े गड्ढों को समतल किए बिना ही सोलिंग की जा रही है. यही सोलिंग में पत्थरों का ग्रेड भी सही नहीं है. अभी तक सोलिंग का जितना भी कार्य हुआ है, उस पर न तो मिट्टी बिछाई गई है और न ही इस पर रोलर चलाया जा रहा है. ऐसे में लोग सड़क मार्ग पर चलने वाली छोटी गाड़ियों के चैंबर को नुकसान होने की भी शिकायत कर रहे हैं. लोगों ने पीडब्ल्यूडी से जल्द से जल्द निरीक्षण कर सोलिंग के कार्य में गुणवत्ता बरते जाने की मांग की है.
सीएम हेल्पलाइन पर भी की शिकायत
कुफरीधार के प्रधान चुन्नी लाल का कहना है कि करसोग-कांडा सड़क पर सोलिंग का कार्य दो साल पहले आवार्ड हुआ था, लेकिन कार्य बहुत ही धीमी गति से चला है. यही नहीं, सोलिंग के कार्य का सुपरविजन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में सोलिंग का कार्य सही तरीके से नहीं हो रहा है. इस बारे में कई बार विभाग के फील्ड अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की जा चुकी है, इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर विभाग से मिलकर सोलिंग के कार्य में गुणवत्ता लाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट