मंडीः आईआईटी मंडी ने 11 से 15 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली अपनी राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह कार्यशाला एयरोस्पेस के लिए एडवांस कम्पोजिट: डिजाइन, निर्माण और कंडिशन मॉनिटरिंग पर आधारित है. इच्छुक व्यक्ति 30 नवंबर 2019 या उससे पहले वर्कशाप की वेबसाइट आवेदन कर सकते हैं. प्रतिभागियों को चयन की सूचना 5 जनवरी 2020 तक दी जाएगी.
इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के लिए डिजाइन की गई कार्यशाला का मकसद एयरोस्पेस के लिए एडवांस कम्पोजिट के डिजाइन, निर्माण और कंडिशन मॉनिटरिंग के अत्याधुनिक कांसेप्ट की जानकारी देना है. संस्थान एयरोनॉटिक्स शोध एवं विकास बोर्ड (डीआरडीओ) के प्रमुख वैज्ञानिकों की मेजबानी को लेकर उत्साहित हैं, जो एयरोस्पेस इंडस्ट्री में कम्पोजिट के अत्याधुनिक शोध परिदृश्य पर ज्यादा जानकारी देंगे.
कार्यशाला में आईआईटी मंडी के प्रोफेसर के अलावा डीआरडीओ के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे. इस कार्यशाला के महत्व पर डॉ. शुभमय सेन, वर्कशॉप कॉर्डिनेटर और एसिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, आईआईटी मंडी ने कहा कि इस कार्यशाला के द्वारा भारत की महत्वाकांक्षा दुनिया का निर्माण केंद्र बनने की है.
इस कार्यशाला का विशेष प्रारूप इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को कम्पोजिट मटीरियल्स के बारे में सैद्धांकित और व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी देगा. जिससे वह समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो सके. कार्यशाला विशेष कर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों, इंजीनियरों और विभिन्न संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिकों के लिए लाभदायक साबित होगी.