मंडी: प्रदेश में उपचुनावों के दौरान मंडी संसदीय सीट से पहली बार चुनावों का आगाज करने वाली राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान (National Lokniti Party will contest elections)कर दिया. जिसके लिए पार्टी ने इन दिनों विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा. यह जानकारी मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डीएन चौहान ने दी.
उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हिमाचल की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी व कांग्रेस से नाराज नेताओं में आम आदमी पार्टी में जाने की होड़ लग गई, लेकिन राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी में उन्हीं लोगों को टिकट दिया जाएगा जो पहले सांसद व विधायक ना रहे हों. इसके साथ पार्टी उन्हीं नेताओं को चुनावी मैदान में उताारेगी जो कम से कम पार्टी से 6 साल तक जुड़ने के लिए तैयार होंगे. इसके लिए उनसे एफिडेविट भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में दूरदर्शी सोच व स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. चौहान ने कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान 20 हजार कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा गया. वहीं, शिमला नगर निगम चुनाव लडने का भी निर्णय लिया गया, जिसके लिए 26 मार्च को शिमला में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : राजधानी शिमला में पानी का संकट, इतने दिनों तक और रहेगी की किल्लत