ETV Bharat / state

पंडोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा चार से, छह टीमें दिखाएंगी दमखम - एसडीएम मंडी रितिका जिंदल

पैरा क्रिकेट एसोसिएशन और स्माइल संस्था मंडी द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता चार से पांच फरवरी तक पुलिस मैदान पंडोह में होगी. पैरा क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को हिमाचल में स्पोर्ट्स टी-शर्ट को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल के हाथों से लांच किया.

पंडोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा
पंडोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:31 AM IST

मंडी: दिव्यांगजन अपने आप को किसी से अलग महसूस न करें और उनमें छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए सरकार, प्रशासन व अन्य संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में मंडी जिला में पहली बार पैरा क्रिकेट की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के पंडोह स्थित पुलिस ग्राउंड में 4 से 5 फरवरी तक कराया जाएगा. जिसमें उत्तर भारत की 6 टीमें भाग लेंगी. मंगलवार को एसडीएम कार्यालय मंडी में कार्यक्रम के आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए तैयार की गई टी शर्ट्स को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल के हाथों से लांच किया. इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 6 टीमें भाग लेती हैं. जिनको 2 ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की टीमों को रखा गया है तथा ग्रुप बी में उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली की टीमों को रखा गया है. ग्रुप ए के मैच पंडोह के पुलिस मैदान में 4 व 5 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे. इस मौके पर एसडीएम रितिका जिंदल ने आयोजकों को बधाई दी और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आने वाले समय में भी होने की उम्मीद जताई.

वहीं, प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक व पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव संगीत चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष टी-20 और एकदिवसीय फॉर्मेट पर आधारित की जाती है. इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. यह प्रतियोगिता पांच जोनों में आयोजित की जाती है. हर जोन से दो-दो टीमें सुपर-10 के लिए क्वालीफाई करती है. सुपर-10 से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए जाती हैं.

ये भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह का पहला नादौन दौरा 5 फरवरी से, गृह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित

मंडी: दिव्यांगजन अपने आप को किसी से अलग महसूस न करें और उनमें छुपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए सरकार, प्रशासन व अन्य संस्थाओं के द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में मंडी जिला में पहली बार पैरा क्रिकेट की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के पंडोह स्थित पुलिस ग्राउंड में 4 से 5 फरवरी तक कराया जाएगा. जिसमें उत्तर भारत की 6 टीमें भाग लेंगी. मंगलवार को एसडीएम कार्यालय मंडी में कार्यक्रम के आयोजकों ने इस कार्यक्रम के लिए तैयार की गई टी शर्ट्स को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल के हाथों से लांच किया. इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की 6 टीमें भाग लेती हैं. जिनको 2 ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप ए में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की टीमों को रखा गया है तथा ग्रुप बी में उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली की टीमों को रखा गया है. ग्रुप ए के मैच पंडोह के पुलिस मैदान में 4 व 5 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे. इस मौके पर एसडीएम रितिका जिंदल ने आयोजकों को बधाई दी और इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आने वाले समय में भी होने की उम्मीद जताई.

वहीं, प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक व पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव संगीत चौहान ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष टी-20 और एकदिवसीय फॉर्मेट पर आधारित की जाती है. इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. यह प्रतियोगिता पांच जोनों में आयोजित की जाती है. हर जोन से दो-दो टीमें सुपर-10 के लिए क्वालीफाई करती है. सुपर-10 से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए जाती हैं.

ये भी पढ़ें: CM सुखविंदर सिंह का पहला नादौन दौरा 5 फरवरी से, गृह विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.