सुंदरनगर: जिला मंडी की नाचन जनकल्याण सेवा समिति ने जरूरतमंद बेटियों की शादियां करवाने का बीड़ा उठाया है. इसके अंतर्गत शनिवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जुगाहण के भगत राम की बेटी पूजा देवी की शादी में जरूरत का सामान वितरित किया. भगत राम का परिवार बीपीएल से संबंधित है. समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में भगत राम के घर जाकर सामान देकर इस कार्य में सहयोग दिया.
शादी को लेकर मदद के लिए किया था आवेदन
वहीं, इस मौके पर विशेष तौर पर स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार और शीतल महिला मंडल की प्रधान सुनीता देवी ने भी शिरकत कर बेटी को आशीर्वाद दिया. बता दें कि भरजवाणू गांव के शीतला महिला मंडल ने इस जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए आवेदन किया था. इस पर नाचन जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर लगभग 37 हजार का जरूरी सामान दिया.
50 जरूरतमंद बेटियों की शादी में सहयोग का लक्ष्य
नाचन जनकल्याण सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस साल समिति ने नाचन विधानसभा के तहत लगभग 50 जरूरतमंद बेटियों की शादी में अपना सहयोग करने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा समिति द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करवाई जाएगी.
कोरोना को लेकर गांव में चलाई जाएगी मुहिम
समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते समिति प्रत्येक पंचायत में लोगों को स्वास्थ्य लाभ के अलावा मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट प्रदान करने को लेकर भी मुहिम चलाएगी. समिति के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने समस्त लोगों और युवाओं को नाचन जनकल्याण सेवा समिति से जुड़ने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह