मंडी: मंडी जिले की नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को तिरपाल न मिलने को लेकर विधायक विनोद कुमार पहले कानूनगो पर भड़के और उसके बाद एसडीएम बल्ह को जाकर जमकर खरी खोटी सुना डाली. अब यह मामला इतना बढ़ गया है कि एसडीएम और पटवार कानूनगो संघ ने विधायक विनोद कुमार से सरेआम माफी न मांगने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दे दी है.
अधिकारियों पर भड़के विधायक: मिली जानकारी के अनुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र के बृखमणी, रिफल और शाली के लोगों को तिरपाल देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें तिरपाल देने से मना कर दिया गया. लोगों ने इसकी शिकायत भाजपा विधायक विनोद कुमार से की. विधायक भी तुरंत एक्शन मोड में आते हुए कानूनगो कार्यालय पहुंचे और कानूनगो पर आग बबूला हो उठे. इसके बाद वे पहले तहसील कार्यालय बल्ह और उसके बाद एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर भी एसडीएम पर बरस पड़े.
अधिकारियों और विधायक में तनातनी: विधायक विनोद कुमार के सोशल मीडिया पेज पर यह सारा घटनाक्रम लाईव चल रहा था. इसके बाद विधायक विनोद कुमार ने कहा कि अगर लोगों को दो हजार के तिरपाल के लिए इतनी लड़ाई लड़नी पड़े तो फिर अधिकारी और कर्मचारियों को किस बात के लिए यहां पर बैठाया गया है. अगर पहले ही लोगों को तिरपाल मिल जाते तो यह मामला इतना आगे नहीं बढ़ता.
कानूनगो संघ ने कि माफी की मांग: वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस कानूनगो को विधायक ने डांट लगाई है, वो मंडी जिला पटवार कानूनगो संघ के अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा हैं. इस बात से अब जिला पटवार कानूनगो संघ खफा हो गया है और विधायक को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा है. उन्होंने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि अगर विधायक माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
SDM ने भी जताई आपत्ति: वहीं, विधायक विनोद कुमार के रवैए को लेकर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी नाराजगी जताई है. स्मृतिका नेगी का कहना है कि प्रशासन इस विपदा की घड़ी में विपरित परिस्थितियों में जाकर भी लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. इस बात को विधायक विनोद कुमार को समझना चाहिए. एसडीएम बल्ह ने कहा कि विधायक को अपने इस रवैए के लिए माफी मांगनी चाहिए.
बताया जा रहा है कि एसडीएम स्मृतिका नेगी इन दिनों गर्भवती हैं. जिसे देखते हुए विधायक विनोद कुमार उन्हें बार-बार बैठने के लिए कह रहे थे, जबकि एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी स्पॉट पर जाकर स्थिति का जायजा लेने की बात कर रही थी. मगर स्मृतिका नेगी की तबीयत को देखते हुए विधायक ने उन्हें स्पॉट पर न जाकर बैठने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: नाचन विधायक विनोद कुमार का आरोप, कांग्रेस नेता ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों से ले रहे रुपए