ETV Bharat / state

Nachan Assembly Seat: 15 सालों से नाचन पर भाजपा का कब्जा, इस बार कौन मारेगा बाजी? - Himachal Pradesh elections Exit Polls

हिमाचल में इस साल रिवाज बदलेगा या ताज बदलेगा यह तो 8 दिसंबर को ही पत चल पाएगा, लेकिन मतगणना से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, इस साल मंडी की नाचन विधानसभा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला है. नाचन में चुनावी मैदान में खड़े सभी सातों प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. (Nachan Assembly Constituency) (BJP And Congress Candidate in Nachan)

Nachan Assembly Constituency profile
नाचन विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समीकरण
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:52 PM IST

नाचन/मंडी: नाचन विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सीट संख्या 28 है. मंडी जिला में यह निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है. नाचन विधानसभा की बात की जाए तो पिछले 15 वर्षों से यहां पर भाजपा का ही राज रहा है. पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस को यहां पर हार का ही मुंह देखना पड़ा है. 2017 में हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन में कुल 61.85% वोट पड़े यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के माध्यम से हराया था. 2017 के चुनावों में नाचन से 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को 2017 में 38,154 व कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 22258 वोट पड़े थे.

नाचन विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: नाचन विधानसभा क्षेत्र मंडी जिले में आता है. साल 2017 में मंडी जिले में 76.61 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल मंडी जिले में 75.31 फीसदी मतदान हुआ. यानी इस साल मंडी जिले में 1.3 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, नाचन विधानसभा क्षेत्र में साल 2017 में 77.76 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल नाचन विधानसभा क्षेत्र में 79.31 फीसदी मतदान हुआ है. यानी इस साल नाचन विधानसभा क्षेत्र में 1.55 फीसदी अधिक मतदाम हुआ है.

नाचन विधानसभा सीट पर भाजपा का रहा है दबदबाः 1978 से 2017 तक हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. 1977 के चुनावों में दिले राम जनता पार्टी, 1982 में दिले राम जनता पार्टी, 1985 में टेकचंद कांग्रेस, 1990 में दिले राम भाजपा, 1993 में टेकचंद निर्दलीय 1998 में टेकचंद कांग्रेस 2003 में टेकचंद कांग्रेस 2007 में दिले राम भाजपा, 2012 में विनोद कुमार भाजपा, 2017 विनोद कुमार भाजपा ने यहां से जीत दर्ज की है. 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए नाचन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक विनोद कुमार, ज्ञान चंद, डॉ. ललित चंद्रकांत टिकट की दौड़ में शामिल थे, लेकिन भाजपा हाईकमान ने विधायक विनोद कुमार पर एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा. (Naresh Kumar vs Vinod Kumar in nachan )

विनोद कुमार को एक बार फिर से टिकट मिलने से नाराज होकर ज्ञान चौहान निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद गए. ज्ञान चंद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी जान चंद ने अपना नाम वापस नहीं लिया. वहीं, कांग्रेस की ओर से यहां पर टिकट के दावेदारों की एक लंबी फौज थी. कांग्रेस पार्टी से यहां पर पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, रि. कैप्टन सेवक राम, प्रेमलाल गुड्डू, ब्रह्मदत्त चौहान, संजू डोगरा, केशव नायक, जगदीश नायक टिकट के चाहवान की लिस्ट में शामिल थे. कांग्रेस ने नरेश चौहान को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. जिससे नाराज होकर कौशल निर्दलीय चुनावी समर में कूद गए, लेकिन बाद में हाईकमान के कहने पर लाल सिंह कौशल ने अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, आम आदमी पार्टी से पूर्व प्रधान व समाजसेवी जबना चौहान ने यहां से चुनाव मैदान में उतरी हैं. (Himachal Pradesh Election 2022) (Himachal Pradesh Election news)

नाचन में चुनावी मैदान में 7 प्रत्याशी: नाचन विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश कुमार, भाजपा के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी से जबना कुमारी, बहुजन समाज पार्टी के नंद लाल जबकि आजाद उम्मीदवार जसवीर सिंह, सौणु राम व ज्ञान चंद सहित कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. (BJP And Congress Candidate in Nachan)

नाचन में त्रिकोणीय मुकाबला: पिछले विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो नाचन में दो पार्टियों के बीच में ही चुनावी जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ज्ञानचंद के चुनावी समर में कूदने से नाचन में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी से जबना कुमारी ने भी जनता के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. (Aam Aadmi Party in Himachal)

उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौराः भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार के पास 44 लाख 9 हजार 897 की चल व 1 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी नरेश के पास 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार 330 की चल व 7 करोड़ की अचल संपत्ति है. आम आदमी प्रत्याशी जबना चौहान के पास 6 लाख 30 हजार 510 की चल व 1 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, आजाद प्रत्याशी ज्ञानचंद के पास 40 लाख 86 हजार 677 की चल व 1 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

क्षेत्र की समस्याएं: पिछले लंबे समय समय से यहां पर हटगढ़ में कॉलेज की मांग उठाई जा रही है. कॉलेज खुलने के बाद यहां पर 35 पंचायतों को इसका लाभ पहुंचेगा. आज भी यहां पर कई ऐसे गांव है जो सड़क सुविधा से महरूम है. गर्मियों के दिनों में यहां पर पानी की किल्लत रहती है. टूरिज्म की दृष्टि से बात की जाए तो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कुछ खास नहीं कर पाई है. सरोआ माता व देव कमरूनाग में रोपवे के लिए सरकारें कुछ नहीं कर पाई हैं. (Nachan Assembly Constituency Issues)

वहीं, पर्यटन स्थल देवीदढ़ से टनल की मांग भी यहां पर जोरों से चली हुई है. इस ओर भी अभी तक सरकार का कोई ध्यान नहीं गया है. किसान- बागवान यहां पर कोल्ड स्टोर की भी मांग भी करते आए हैं, यह मांग भी अभी तक पूरी नहीं हुई है. क्षेत्र के कई स्कूलों की हालत आज भी खस्ता बनी हुई है. 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा यह मुद्दे भी उठाए गए. वहीं, महंगाई व बेरोजगारी भी इन चुनावों में जनता का मुद्दा रहा. बरहाल 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद नाचन विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो गया है. 8 दिसंबर को ईवीएम में बंद मतों की गणना की जाएगी. जनता किसे अपना नेता चुनती है चुनावी परिणाम सामने के बाद पता चलेगा. (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें: सरकाघाट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, जनता किस पर जताएगी भरोसा ?

नाचन/मंडी: नाचन विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सीट संख्या 28 है. मंडी जिला में यह निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित है. नाचन विधानसभा की बात की जाए तो पिछले 15 वर्षों से यहां पर भाजपा का ही राज रहा है. पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस को यहां पर हार का ही मुंह देखना पड़ा है. 2017 में हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन में कुल 61.85% वोट पड़े यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार ने कांग्रेस के प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के माध्यम से हराया था. 2017 के चुनावों में नाचन से 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार को 2017 में 38,154 व कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह कौशल को 22258 वोट पड़े थे.

नाचन विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: नाचन विधानसभा क्षेत्र मंडी जिले में आता है. साल 2017 में मंडी जिले में 76.61 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल मंडी जिले में 75.31 फीसदी मतदान हुआ. यानी इस साल मंडी जिले में 1.3 फीसदी कम मतदान हुआ है. वहीं, नाचन विधानसभा क्षेत्र में साल 2017 में 77.76 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, इस साल नाचन विधानसभा क्षेत्र में 79.31 फीसदी मतदान हुआ है. यानी इस साल नाचन विधानसभा क्षेत्र में 1.55 फीसदी अधिक मतदाम हुआ है.

नाचन विधानसभा सीट पर भाजपा का रहा है दबदबाः 1978 से 2017 तक हुए चुनावों की बात की जाए तो नाचन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. 1977 के चुनावों में दिले राम जनता पार्टी, 1982 में दिले राम जनता पार्टी, 1985 में टेकचंद कांग्रेस, 1990 में दिले राम भाजपा, 1993 में टेकचंद निर्दलीय 1998 में टेकचंद कांग्रेस 2003 में टेकचंद कांग्रेस 2007 में दिले राम भाजपा, 2012 में विनोद कुमार भाजपा, 2017 विनोद कुमार भाजपा ने यहां से जीत दर्ज की है. 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए नाचन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक विनोद कुमार, ज्ञान चंद, डॉ. ललित चंद्रकांत टिकट की दौड़ में शामिल थे, लेकिन भाजपा हाईकमान ने विधायक विनोद कुमार पर एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा. (Naresh Kumar vs Vinod Kumar in nachan )

विनोद कुमार को एक बार फिर से टिकट मिलने से नाराज होकर ज्ञान चौहान निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद गए. ज्ञान चंद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाते हैं और लाख कोशिशों के बाद भी जान चंद ने अपना नाम वापस नहीं लिया. वहीं, कांग्रेस की ओर से यहां पर टिकट के दावेदारों की एक लंबी फौज थी. कांग्रेस पार्टी से यहां पर पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, रि. कैप्टन सेवक राम, प्रेमलाल गुड्डू, ब्रह्मदत्त चौहान, संजू डोगरा, केशव नायक, जगदीश नायक टिकट के चाहवान की लिस्ट में शामिल थे. कांग्रेस ने नरेश चौहान को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. जिससे नाराज होकर कौशल निर्दलीय चुनावी समर में कूद गए, लेकिन बाद में हाईकमान के कहने पर लाल सिंह कौशल ने अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, आम आदमी पार्टी से पूर्व प्रधान व समाजसेवी जबना चौहान ने यहां से चुनाव मैदान में उतरी हैं. (Himachal Pradesh Election 2022) (Himachal Pradesh Election news)

नाचन में चुनावी मैदान में 7 प्रत्याशी: नाचन विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश कुमार, भाजपा के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी से जबना कुमारी, बहुजन समाज पार्टी के नंद लाल जबकि आजाद उम्मीदवार जसवीर सिंह, सौणु राम व ज्ञान चंद सहित कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. (BJP And Congress Candidate in Nachan)

नाचन में त्रिकोणीय मुकाबला: पिछले विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो नाचन में दो पार्टियों के बीच में ही चुनावी जंग देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ज्ञानचंद के चुनावी समर में कूदने से नाचन में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी से जबना कुमारी ने भी जनता के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. (Aam Aadmi Party in Himachal)

उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौराः भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार के पास 44 लाख 9 हजार 897 की चल व 1 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. कांग्रेस प्रत्याशी नरेश के पास 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार 330 की चल व 7 करोड़ की अचल संपत्ति है. आम आदमी प्रत्याशी जबना चौहान के पास 6 लाख 30 हजार 510 की चल व 1 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं, आजाद प्रत्याशी ज्ञानचंद के पास 40 लाख 86 हजार 677 की चल व 1 करोड़ 20 लाख की अचल संपत्ति है. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

क्षेत्र की समस्याएं: पिछले लंबे समय समय से यहां पर हटगढ़ में कॉलेज की मांग उठाई जा रही है. कॉलेज खुलने के बाद यहां पर 35 पंचायतों को इसका लाभ पहुंचेगा. आज भी यहां पर कई ऐसे गांव है जो सड़क सुविधा से महरूम है. गर्मियों के दिनों में यहां पर पानी की किल्लत रहती है. टूरिज्म की दृष्टि से बात की जाए तो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कुछ खास नहीं कर पाई है. सरोआ माता व देव कमरूनाग में रोपवे के लिए सरकारें कुछ नहीं कर पाई हैं. (Nachan Assembly Constituency Issues)

वहीं, पर्यटन स्थल देवीदढ़ से टनल की मांग भी यहां पर जोरों से चली हुई है. इस ओर भी अभी तक सरकार का कोई ध्यान नहीं गया है. किसान- बागवान यहां पर कोल्ड स्टोर की भी मांग भी करते आए हैं, यह मांग भी अभी तक पूरी नहीं हुई है. क्षेत्र के कई स्कूलों की हालत आज भी खस्ता बनी हुई है. 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा यह मुद्दे भी उठाए गए. वहीं, महंगाई व बेरोजगारी भी इन चुनावों में जनता का मुद्दा रहा. बरहाल 12 नवंबर को हुए मतदान के बाद नाचन विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों का भविष्य भी ईवीएम में कैद हो गया है. 8 दिसंबर को ईवीएम में बंद मतों की गणना की जाएगी. जनता किसे अपना नेता चुनती है चुनावी परिणाम सामने के बाद पता चलेगा. (Himachal Pradesh elections result 2022)

ये भी पढ़ें: सरकाघाट विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, जनता किस पर जताएगी भरोसा ?

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.