सरकाघाट: नगर परिषद सरकाघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी कृतज्ञता के साथ मनाई गई.
इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष संदीप वशिष्ट ने की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें 500-500 रुपये ईनाम के तौर पर दिए गए.
नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी बदौलत ही सरकाघाट शहर साफ सुथरा है. इस दौरान सभी ने दोनों महान नेताओं की प्रतिमाओं पर पुष्पमालाएं पहनाकर श्रद्घांजलि अर्पित की.
नगर परिसद के अध्यक्ष संदीप ने कहा कि महात्मा गांधी का देश की आजादी के लिए योगदान सराहनीय है. उनकी बदौलत आज हम गुलामी की जंजीरों से बाहर निकलकर आजादी की जिंदगी जी रहे हैं. उनके बताए गए मार्गों पर चलकर सभी का जीवन सफल हो सकता है.