ETV Bharat / state

MC Mandi: नगर निगम से जल्द बाहर नहीं किया तो होगा आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने आज डीसी मंडी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर चेतावनी दी है कि अगर बैहना वार्ड को जल्द नगर निगम मंडी से बाहर नहीं किया गया तो वह आगामी लोकसभा के चुनावों का बहिष्कार करेंगे. लोगों ने गरीबी के कारण निगम के टैक्स भरने में असमर्थता दिखाते हुए सरकार को चेतावनी दी है.

People demand to remove Behna Ward from MC Mandi.
लोगों ने एमसी मंडी से बैहना वार्ड को बाहर करने की मांग की.
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:32 PM IST

बैहना वार्ड के लोग.

मंडी: जिला मंडी में नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने सरकार को आज सीधी चेतावनी दी है. बैहना वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर नहीं किया गया तो पुरे वार्ड के लोग आने वाले लोकसभा चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. यह चेतावनी उन्होंने आज डीसी मंडी के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में दी है. बैहना वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल किया गया है और वह लगातार सरकार और प्रशासन से इन लोगों को इससे बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं.

आखिर क्यों एमसी से बाहर निकलना चाहते हैं बैहना वार्ड के लोग: बैहना में गरीब तबके के लोग अधिक संख्या में रहते हैं जो खेतीबाड़ी और पशुपालन से अपना रोजगार कमाते हैं. इन सभी को नगर निगम में कई प्रकार के टैक्स देने पड़ेंगे, जिन्हें दे पाना इनके लिए संभव नहीं है. बैहना वार्ड की निवासी मीरा देवी और बीरबल शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड के अधिकतर लोग गरीब है इसलिए वह एमसी मंडी के टैक्स नहीं चुका पाएंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने भी उन्हें नगर निगम से बाहर निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोनों दल सिर्फ चुनावों के दौरान ही ये वादा करते हैं उसके बाद आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है.

'एमसी मंडी से बाहर नहीं किया तो आगामी लोकसभा चुनावों का होगा बहिष्कार': बैहना वार्ड के लोगों की मांग है कि इन्हें नगर निगम से बाहर निकालकर फिर से ग्राम पंचायती क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि ग्रामीण को टैक्स से निजात मिले और वह सही तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें. वहीं, लोगों ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी है कि अगर इनकी मांगों को फिर से अनसुना किया गया तो इस बार बैहरा वार्ड के सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

एमसी मंडी के गठन के 3 साल टैक्स में मिली थी छूट: बता दें कि मंडी में नगर निगम का गठन करने के लिए मंडी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया था. इन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में से एक बैहना गांव भी है. हालांकि बैहना वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों को एमसी मंडी में तीन सालों तक हर तरह के टैक्स में छूट मिली है, लेकिन अब यह अवधि जैसे-जैसे समाप्त होती जा रही है. वैसे-वैसे ग्रामीणों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि उन्हें अपनी आय का एक हिस्सा टैक्स के रूप में नगर निगम मंडी को देना होगा.

ये भी पढ़ें: मंडी शहर में अब पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना

बैहना वार्ड के लोग.

मंडी: जिला मंडी में नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने सरकार को आज सीधी चेतावनी दी है. बैहना वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर उन्हें जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर नहीं किया गया तो पुरे वार्ड के लोग आने वाले लोकसभा चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. यह चेतावनी उन्होंने आज डीसी मंडी के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में दी है. बैहना वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल किया गया है और वह लगातार सरकार और प्रशासन से इन लोगों को इससे बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं.

आखिर क्यों एमसी से बाहर निकलना चाहते हैं बैहना वार्ड के लोग: बैहना में गरीब तबके के लोग अधिक संख्या में रहते हैं जो खेतीबाड़ी और पशुपालन से अपना रोजगार कमाते हैं. इन सभी को नगर निगम में कई प्रकार के टैक्स देने पड़ेंगे, जिन्हें दे पाना इनके लिए संभव नहीं है. बैहना वार्ड की निवासी मीरा देवी और बीरबल शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड के अधिकतर लोग गरीब है इसलिए वह एमसी मंडी के टैक्स नहीं चुका पाएंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने भी उन्हें नगर निगम से बाहर निकालने का आश्वासन दिया था, लेकिन दोनों दल सिर्फ चुनावों के दौरान ही ये वादा करते हैं उसके बाद आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है.

'एमसी मंडी से बाहर नहीं किया तो आगामी लोकसभा चुनावों का होगा बहिष्कार': बैहना वार्ड के लोगों की मांग है कि इन्हें नगर निगम से बाहर निकालकर फिर से ग्राम पंचायती क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि ग्रामीण को टैक्स से निजात मिले और वह सही तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें. वहीं, लोगों ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी भी दी है कि अगर इनकी मांगों को फिर से अनसुना किया गया तो इस बार बैहरा वार्ड के सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

एमसी मंडी के गठन के 3 साल टैक्स में मिली थी छूट: बता दें कि मंडी में नगर निगम का गठन करने के लिए मंडी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया था. इन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में से एक बैहना गांव भी है. हालांकि बैहना वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों को एमसी मंडी में तीन सालों तक हर तरह के टैक्स में छूट मिली है, लेकिन अब यह अवधि जैसे-जैसे समाप्त होती जा रही है. वैसे-वैसे ग्रामीणों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि उन्हें अपनी आय का एक हिस्सा टैक्स के रूप में नगर निगम मंडी को देना होगा.

ये भी पढ़ें: मंडी शहर में अब पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.