करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल के सिविल अस्पताल में 18 से 21 मार्च तक लगने वाले निशुल्क बहु शल्य चिकित्सा शिविर को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय कोरोना वायरस के कारण सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को देखते हुए लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल करसोग में कमरा नंबर 210 में किए जा रहे रोगियों के पंजीकरण के कार्य को भी अब बंद कर दिया गया है. निशुल्क शिविर में अपना इलाज करवाने के लिए अब तक सैकड़ों रोगी अपना पंजीकरण भी करवा चुके थे.
बता दें कि करसोग के सिविल अस्पताल में निशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आकाश हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजत किए जाने वाले इस शिविर में दूरबीन से पथरी का ऑपरेशन सहित हर्निया, स्त्री एवं पुरुष की नसबन्दी, बवासीर के निशुल्क ऑपरेशन किए जाने थे. इसके अतिरिक्त लोगों को ईसीजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की भी निःशुल्क सुविधाएं भी प्रदान की जानी थी.
गौर रहे कि इस चिकित्सा शिविर में महिलाओं से संबंधित रोगों की भी निशुल्क जांच होनी थी. जिसकी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी थी. इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लोग फायदा उठा सके इसके लिए उपमंडल में पैम्फलेट और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया गया था.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप का कहना है कि सिविल अस्पताल में जो चिकित्सा शिविर 18 से 21 मार्च तक आयोजित किया जाना था, उसे कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के मद्देनजर स्थगित किया गया है.
ये भी पढ़ें: ग्लेशियर ने घंटों रोके रखा रावी नदी का प्रवाह, लोगों में खौफ