मंडी: देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को आपदा से निपटने के लिए समर्थ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंडी जिला के उपायुक्त कार्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी ऑफिस की चौथी मंजिल पर सुबह 10 बजे के करीब आग लगने का दृश्य बनाया गया.
इस दौरान लगभग 200 कर्मचारियों में से ज्यादातर तो कार्यालय से बाहर निकल आए, लेकिन कुछ कर्मचारी आग के कारण बाहर नहीं निकल पा रहे थे. करीब एक घंटे में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पाने के बाद कार्यालय के अंदर फंसे हुए कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया.
इस मॉक ड्रिल के बाद उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आग लगने की घटनाओं से निपटने के गुर भी सिखाए गए. इसके साथ ही कर्मचारियों को आग लगने के समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इस दौरान कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्रों को प्रयोग करने के बारे में भी अहम जानकारी दी.
इस मौके पर उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि समर्थ के तहत इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा के लिए तैयार करना है. उपायुक्त ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल के माध्यम से यह समझने का मौका मिलता है कि हम आने वाली किसी भी आपदा के लिए कितने तैयार हैं.