सुंदरनगर: जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने रविवार को रजवाड़ी के खोहर गांव में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य का संतुलित व चहुंमुखी विकास करवाना प्रदेश सरकार की मुख्य प्राथमिकता है.
विधायक विनोद कुमार ने कहा कि लगभग तीन साल के कार्यकाल में इस रजवाड़ी पंचायत को विकास कार्यों को लेकर लगभग 40 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास 2013 को किया गया, लेकिन पूर्व में रही सरकार शिलान्यास करने के बाद राशि देना ही भूल गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की और युद्ध स्तर पर भवन का निर्माण किया गया और एक साल के बाद आज लोगों को समर्पित किया गया.
विनोद कुमार ने रजवाड़ी से नव निर्मित पंचायत अणु बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. वहीं स्थानीय जनता को बधाई दी. इसके बाद विधायक विनोद कुमार ने जीप लेबल पुल गडशीहल का उद्घाटन, 19 लाख की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय रजवाड़ी का शिलान्यास, पंचायत की दूसरी मंजिल पर बने शेड का भी उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में आसमान छू रहा प्याज का दाम, महंगाई की मार से आम जनता परेशान