ETV Bharat / state

अफरा तफरी में हुआ कैबिनेट विस्तार, क्षेत्रीय संतुलन साधने में असफल रहे मुख्यमंत्री सुक्खू: राकेश जंवाल - himachal pradesh news

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का पहला मंत्रिमंडल विस्तार अफरा तफरी में हुआ है. विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिला मंडी और जिला कुल्लू को मंत्रिमंडल विस्तार में कोई तवज्जो नहीं मिली है जो दर्शाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व इन दोनों महत्वपूर्ण जिलों से कितना द्वेषपूर्ण व्यवहार करता है. (Rakesh Jamwal on Himachal cabinet expansion)

Rakesh Jamwal on Himachal cabinet expansion
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:49 PM IST

मंडी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का पहला मंत्रिमंडल विस्तार अफरा तफरी में हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार ने एक क्षेत्र को छोड़ कर पूरे प्रदेश को निराश किया है. क्षेत्रीय संतुलन को पूरी तरह नजरंदाज करते हुए केवल अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने और विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए एक संसदीय क्षेत्र में ही मंत्रियों और संसदीय सचिवों की फौज खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में संसदीय सचिवों को नियुक्त कर प्रदेश की जनता पर करोड़ों रुपए का आर्थिक बोझ डाल मुख्यमंत्री ने अपरिपक्वता का परिचय दिया है और साबित किया है कि कांग्रेस सरकार जनता की कितनी हितैषी है. (Himachal cabinet expansion)

'डीजल के दामों में वृद्धि होने से जनता को मिला महंगाई का तोहफा': राकेश जंवाल प्रदेश ने सरकार के डीजल के ऊपर वैट बढ़ाने के निर्णय का विरोध करते हुए कहा की जहां पूर्व की भाजपा सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी की थी तो वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक महीने के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डीजल के दामों में भारी भरकम वृद्धि कर प्रदेश की जनता को मंहगाई का पहला तोहफा दे दिया है. (Rakesh Jamwal on Himachal cabinet expansion)

MLA Rakesh Jamwal
विधायक राकेश जंवाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की कर्ज सीमा को भी बढ़ाने का निर्णय लेकर अपनी कथनी और करनी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और जल्द ही 3000 करोड़ के कर्ज का बोझ हिमाचल की जनता पर डालने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 6 मुख्य संसदीय सचिव, डीजल पर कर बढ़ोतरी और कर्ज सीमा को 11 हजार करोड़ करना प्रदेश की जनता के साथ छल है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

ये भी पढ़ें- ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू

मंडी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने सुक्खू सरकार के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू का पहला मंत्रिमंडल विस्तार अफरा तफरी में हुआ है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार ने एक क्षेत्र को छोड़ कर पूरे प्रदेश को निराश किया है. क्षेत्रीय संतुलन को पूरी तरह नजरंदाज करते हुए केवल अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने और विरोधियों को नीचा दिखाने के लिए एक संसदीय क्षेत्र में ही मंत्रियों और संसदीय सचिवों की फौज खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में संसदीय सचिवों को नियुक्त कर प्रदेश की जनता पर करोड़ों रुपए का आर्थिक बोझ डाल मुख्यमंत्री ने अपरिपक्वता का परिचय दिया है और साबित किया है कि कांग्रेस सरकार जनता की कितनी हितैषी है. (Himachal cabinet expansion)

'डीजल के दामों में वृद्धि होने से जनता को मिला महंगाई का तोहफा': राकेश जंवाल प्रदेश ने सरकार के डीजल के ऊपर वैट बढ़ाने के निर्णय का विरोध करते हुए कहा की जहां पूर्व की भाजपा सरकार ने आम जनता को महंगाई से राहत देते हुए डीजल और पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी की थी तो वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एक महीने के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डीजल के दामों में भारी भरकम वृद्धि कर प्रदेश की जनता को मंहगाई का पहला तोहफा दे दिया है. (Rakesh Jamwal on Himachal cabinet expansion)

MLA Rakesh Jamwal
विधायक राकेश जंवाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की कर्ज सीमा को भी बढ़ाने का निर्णय लेकर अपनी कथनी और करनी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और जल्द ही 3000 करोड़ के कर्ज का बोझ हिमाचल की जनता पर डालने की तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 6 मुख्य संसदीय सचिव, डीजल पर कर बढ़ोतरी और कर्ज सीमा को 11 हजार करोड़ करना प्रदेश की जनता के साथ छल है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है.

ये भी पढ़ें- ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेताओं को मंत्रिमंडल में दी जगह: सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.