सुंदरनगर: सोमवार को विधायक राकेश जम्वाल ने वृद्धाश्रम के अतिरिक्त आवास 'आंनद धाम' का शिलान्यास किया. जानकारी के मुताबिक विधायक ने महामाया मंदिर के पास देहरी स्थित वृद्धाश्रम के अतिरिक्त आवास 'आंनद धाम' के कार्य का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया. इस अतिरिक्त भवन का निर्माण करीब 1 करोड़ से राशी से किया जाएगा.
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने आश्रम की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन होम संस्था अतिरिक्त भवन आनंद धाम में बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि संस्था बेसहारा बुजुर्गों के लिए जो काम कर रही वह सराहनीय है. आश्रम के लिए सहयोग की जब भी कोई आवश्यकता होगी तुरंत सहायता की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस संस्था की टीम पुण्य का कार्य कर रही हैं.
80 लाख किया एकत्रित
विधायक राकेश जम्वाल ने इस भवन के निर्माण के लिए दानियों के दिए गए दान के लिए धन्यावाद दिया. बता दें कि इस भवन का निर्माण कार्य जनमानस अपनी निजी संग्रह से कराया जा रहा है. न्यास के अध्यक्ष और कार्यकारणी के सहयोग से अब तक लगभग 80 लाख रुपए का संग्रह किया गया, जबकि 40 से 50 लाख रुपये अभी न्यास को अतिरिक्त तौर पर इकट्ठा किया जाना बाकी है. इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष डॉ. पदम सिंह गुलेरिया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं : मंडी में कोरोना के दो नए मामले, संक्रमितों में सेना का जवान भी शामिल