सुंदरनगरः कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए देश की सभी राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन लगातार जनता को अपनी सेवाएं दे रहा है.
बीते एक महीने से लगातार सेवाएं दे रहे पुलिस के लोगों को राहत देने के लिए मंडी जिला में एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस को अपनी सेवाएं देकर कुछ राहत देने की कोशिश की है.
इसी कड़ी में बुधवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने सुंदरनगर पुलिस थाना में एनसीसी कैडेट्स की हौसला अफजाई की. इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कैडेट्स को जूस और फल बांटे.
वहीं, राकेश जंवाल ने क्षेत्र में पुलिस के साथ कार्य कर रहे कैडेट्स का धन्यवाद कर आगे भी इसी तरह निरंतर कार्य करने की अपील की.
बता दें कि क्षेत्र में जारी लॉकडाउन के साथ ही 25 एनसीसी कैडेट्स ढील के दौरान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
कैडेट्स क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन सुबह लॉकडाउन में ढील होने से पहले आकर मोर्चा संभालते हैं. एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पुलिस के साथ ट्रैफिक व्यवस्था, सब्जी व स्टेशनरी की दुकानों और नाकों पर डयूटी देकर भलीभांति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवा रहे हैं.
पढ़ेंः चिड़गांव में फिर आग तांडव: 1 युवक जिंदा जला, 10 घर और एक मंदिर खाक