ETV Bharat / state

करसोग के पागना में महाविद्यालय का शुभारंभ, पांच विषय में छात्रों को कल से मिलेगी एडमिशन

हिमाचल में करसोग उपमंडल की उप तहसील पागना सहित आसपास के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने पागना में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ (Pagana College in Karsog) किया. ऐसे में शुक्रवार से फर्स्ट ईयर के छात्रों को कॉलेज में एडमिशन मिलनी शुरू हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Hira Lal inaugurated Pagana College
Hira Lal inaugurated Pagana College
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 8:37 PM IST

करसोग: हिमाचल में करसोग उपमंडल की उप तहसील पागना सहित आसपास के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने पागना में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ (Pagana College in Karsog) किया. ऐसे में शुक्रवार से फर्स्ट ईयर के छात्रों को कॉलेज में एडमिशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए नए स्टाफ की तैनाती न होने तक करसोग महाविद्यालय से हिंदी विषय के प्राध्यापक डालिम कुमार को कॉलेज में टेंपरेरी तौर पर डिप्यूट किया गया है.

अभी पागना कॉलेज में छात्रों को पांच विषयों पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश व इकोनॉमिक्स विषय आरंभ किए गए हैं. इसके बाद कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से और विषय भी शुरू किए जाएंगे. इच्छुक छात्र अगले तीन दिनों तक कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. गुलशन महाजन को कॉलेज का पहले अतिरिक्त प्रिंसिपल का कार्यभार सौंपा गया है. वर्तमान में गुलशन महाजन करसोग महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं.

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक हीरालाल (MLA Karsog Hira Lal) ने स्थानीय जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा की करसोग विधानसभा क्षेत्र के दो जिला परिषद वार्डों में लोगों को महाविद्यालय की सुविधा मिली है. बाकी बचे दो अन्य जिला परिषद वार्ड सांवीधार व जिला परिषद वार्ड सराहन में भी कॉलेज खोले जाने के प्रयास जारी हैं, ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर न जाना पड़े. इस दौरान हीरालाल प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा पांच साल में करसोग में किए गए विकासकार्यों का भी गुणगान (Hira Lal inaugurated Pagana College) किया.

उन्होंने कहा की जयराम सरकार में करसोग वासियों को करोड़ों की सौगात दी है. उपमंडल में ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जिसको कोई सौगात न मिली हो. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पागना वार्ड चेतन गुलेरिया, साहित्यकार डॉ जगदीश शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 सितंबर को करसोग दौरे के दौरान पागना में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना 11 अक्टूबर को जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

करसोग: हिमाचल में करसोग उपमंडल की उप तहसील पागना सहित आसपास के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां वीरवार को स्थानीय विधायक हीरालाल ने पागना में राजकीय महाविद्यालय का शुभारंभ (Pagana College in Karsog) किया. ऐसे में शुक्रवार से फर्स्ट ईयर के छात्रों को कॉलेज में एडमिशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए नए स्टाफ की तैनाती न होने तक करसोग महाविद्यालय से हिंदी विषय के प्राध्यापक डालिम कुमार को कॉलेज में टेंपरेरी तौर पर डिप्यूट किया गया है.

अभी पागना कॉलेज में छात्रों को पांच विषयों पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश व इकोनॉमिक्स विषय आरंभ किए गए हैं. इसके बाद कॉलेज में चरणबद्ध तरीके से और विषय भी शुरू किए जाएंगे. इच्छुक छात्र अगले तीन दिनों तक कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. गुलशन महाजन को कॉलेज का पहले अतिरिक्त प्रिंसिपल का कार्यभार सौंपा गया है. वर्तमान में गुलशन महाजन करसोग महाविद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं.

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक हीरालाल (MLA Karsog Hira Lal) ने स्थानीय जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा की करसोग विधानसभा क्षेत्र के दो जिला परिषद वार्डों में लोगों को महाविद्यालय की सुविधा मिली है. बाकी बचे दो अन्य जिला परिषद वार्ड सांवीधार व जिला परिषद वार्ड सराहन में भी कॉलेज खोले जाने के प्रयास जारी हैं, ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से दूर न जाना पड़े. इस दौरान हीरालाल प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा पांच साल में करसोग में किए गए विकासकार्यों का भी गुणगान (Hira Lal inaugurated Pagana College) किया.

उन्होंने कहा की जयराम सरकार में करसोग वासियों को करोड़ों की सौगात दी है. उपमंडल में ऐसी कोई भी पंचायत नहीं बची है, जिसको कोई सौगात न मिली हो. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पागना वार्ड चेतन गुलेरिया, साहित्यकार डॉ जगदीश शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 सितंबर को करसोग दौरे के दौरान पागना में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना 11 अक्टूबर को जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.