ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नहीं, एक्सीडेंटल नेता बने हैं मुकेश अग्निहोत्री: जवाहर ठाकुर

author img

By

Published : Dec 4, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 5:50 PM IST

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल सीएम कहने वाले खुद एक्सीडेंटल विपक्ष के नेता बने हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को द्रंग की जनता का धन्यवाद करना चाहिए, जिनकी वजह से वे आज नेता प्रतिपक्ष बने हैं. कांग्रेसी नेता कोरोना काल में अपनी राजनीति चमकाने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं.

बीजेपी नेता
बीजेपी नेता

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल सीएम कहने वाले खुद एक्सीडेंटल विपक्ष के नेता बने हैं. यह बात द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को मंडी सर्किट हाउस में घेरते हुए कही. वहीं उन्होंने कांग्रेस को देश और प्रदेश में नेतृत्व विहीन पार्टी भी करार दिया.

पांच बार विधानसभा चुनाव जीते है सीएम

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर द्रंग विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत नहीं होती तो आज मुकेश अग्निहोत्री विपक्ष के नेता ना होते. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को द्रंग की जनता का धन्यवाद करना चाहिए, जिनकी वजह से वे आज नेता प्रतिपक्ष बने हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

राजनीति चमका रहे विपक्ष के नेता

वहीं, जवाहर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना काल में लगातार बीजेपी पर काम ना करने के आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि कोरोना काल में कांग्रेस ने जनता की कितनी सेवा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता कोरोना काल में अपनी राजनीति चमकाने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं.

केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना

विधायक जवाहर ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज पूर्व मंत्री दिशाहीन हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह किस पार्टी में जाएं. जवाहर ठाकुर ने मंडी में प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी के लिए उठाए गए ऐतिहातन कदमों की विस्तृत रिपोर्ट भी मीडिया से साझा की. उन्होंने कोरोना काल में प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की भी सराहना की.

पढ़ें: प्रधानमंत्री के पास नहीं किसानों से बात करने के लिए समय : आकाश शर्मा

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक्सीडेंटल सीएम कहने वाले खुद एक्सीडेंटल विपक्ष के नेता बने हैं. यह बात द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को मंडी सर्किट हाउस में घेरते हुए कही. वहीं उन्होंने कांग्रेस को देश और प्रदेश में नेतृत्व विहीन पार्टी भी करार दिया.

पांच बार विधानसभा चुनाव जीते है सीएम

द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांच बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर द्रंग विधानसभा क्षेत्र से उनकी जीत नहीं होती तो आज मुकेश अग्निहोत्री विपक्ष के नेता ना होते. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को द्रंग की जनता का धन्यवाद करना चाहिए, जिनकी वजह से वे आज नेता प्रतिपक्ष बने हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

राजनीति चमका रहे विपक्ष के नेता

वहीं, जवाहर ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना काल में लगातार बीजेपी पर काम ना करने के आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताएं कि कोरोना काल में कांग्रेस ने जनता की कितनी सेवा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता कोरोना काल में अपनी राजनीति चमकाने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं.

केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना

विधायक जवाहर ठाकुर ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज पूर्व मंत्री दिशाहीन हो गए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह किस पार्टी में जाएं. जवाहर ठाकुर ने मंडी में प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी के लिए उठाए गए ऐतिहातन कदमों की विस्तृत रिपोर्ट भी मीडिया से साझा की. उन्होंने कोरोना काल में प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की भी सराहना की.

पढ़ें: प्रधानमंत्री के पास नहीं किसानों से बात करने के लिए समय : आकाश शर्मा

Last Updated : Dec 4, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.