मंडी: प्रदेश के मंडी जिले में सदर विधायक अनिल शर्मा ने शुक्रवार को पंचक्त्र मंदिर और टूटे हुए पुल का अधिकारियों के साथ दौरा करने पहुंचे. इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि शहर में पंचवक्त्र मंदिर के पास टूटे पुल का आधुनिक तकनीक के साथ निर्माण किया जाएगा और मंदिर में भी जलभराव को रोकने के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा. अनिल शर्मा ने कहा कि पंडित सुखराम के समय में पुल का निर्माण हुआ था इससे पड्डल वार्ड को शहर के साथ जोड़ने में अहम भूमिका रही थी, लेकिन भारी बारिश के कारण यह पुल टूट गया है. अब इसे आधुनिक तकनीक के साथ बनाया जाएगा और इसके लिए विभाग को यह कार्य आउटसोर्स करने को कहा गया है.
'केंद्र से पैसों का प्रावधान करवाकर मंदिर का किया जाएगा संरक्षण': अनिल शर्मा ने कहा कि पंचवक्त्र मंदिर एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. हर बार भारी बरसात के कारण मंदिर में जलभराव हो रहा है, लेकिन इस जलभराव को रोकने के लिए पुख्ता योजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरातत्व विभाग के साथ एक मास्टर प्लान बनाया जाएगा और केंद्र से पैसों का प्रावधान करवाकर इसका संरक्षण किया जाएगा.
'तटीकरण करने की है जरूरत': अनिल शर्मा ने कहा कि बीबीएमबी प्रबंधन को पानी छोड़ने का कोई ठीक सिस्टम नहीं है. यदि भारी बारिश वाले दिन भी बेतहाशा पानी नहीं छोड़ा जाता तो पंडोह डैम से आगे इतना नुकसान नहीं होता, लेकिन मंडी शहर को हर बार बा रिश के इस तरह के कहर से बचाने के लिए तटीकरण करने की जरूरत है. जहां पर शहर है वहां इसके तटीकरण की तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. इसके लिए सरकार से बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kullu Cloud Burst: गड़सा घाटी के पंच नाला में फटा बादल, दो पुल बहे, चपेट में आए 5 घर, सड़क क्षतिग्रस्त