मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी दौरे के दौरान शाम के समय डीआरडीए के सभागार में कोरोना को लेकर आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक शुरू हो चुकी थी और जिला के अधिकतर विधायक और अधिकारी बैठक में भाग ले रहे थे. तभी बैठक कक्ष का दरवाजा खुला और अनिल शर्मा बैठक में पहुंच गए. अनिल शर्मा को स्वास्थ्य मंत्री के साथ वाली कुर्सी पर बैठाया गया और उन्होंने पूरी बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद वह सीएम के साथ उनकी कार तक आए. इसके बाद सीएम कुछ लोगों से मिले और सर्किट हाउस की तरफ रवाना हो गए.
राजनीति में होती हैं दूरियां और नजदीकियां- अनिल शर्मा
अनिल शर्मा ने बताया कि उन्हें एसी टू डीसी की तरफ से बैठक में आने का न्यौता मिला था और उसी न्यौते के तहत वह बैठक में शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि दूरियां और नजदीकियां राजनीति में होती हैं. जब बैठक में बुलाया जाएगा तो वह जाएंगे और यदि नहीं बुलाएंगे तो नहीं जाएंगे. उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने उनका और उनके पिताजी यानी पंडित सुखराम का हालचाल भी पूछा और इससे ज्यादा कोई बात नहीं हुई. बता दें कि अनिल शर्मा मौजूदा समय में बीजेपी के विधायक हैं लेकिन बेटे के कांग्रेस में जाने के बाद से उनका और बीजेपी के बीच में काफी ज्यादा मनमुटाव चला हुआ है. चुनावों के दौरान यह मनमुटाव और भी ज्यादा उग्र हो जाता है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में सेना ने दिया प्रदेश सरकार का सहयोग, संजौली में 60 बेड का अस्पताल प्रशासन को सौंपा