मंडी: भाजपा के ही सदर विधायक अनिल शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम ठाकुर और मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. अनिल शर्मा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सीएम जयराम ने मंडी में विकास करवाया होता, तो आज अपने मंत्रियों के साथ वोट मांगने के लिए मंडी की गलियों में ना घूमते. अनिल शर्मा ने कहा कि आज सीएम जयराम ठाकुर मंडी में आकर कहते हैं कि बेहतर होता अगर सदर विधायक उनके साथ होते, जबकि खुले मंच पर उनकी पार्टी के नेताओं ने ही उन्हें जलील किया.
जलील करने के बाद किस बात का साथ ढूंढ रहे सीएम
अनिल शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव में विधायक को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया. इसके बाद भी सीएम को लगता है कि विधायक उनके साथ चलें. सदर क्षेत्र उनका परिवार है और आज वह अपने परिवार के लिए खड़े हैं और हर स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे. अनिल ने कड़े तेवर में कहा कि मैं भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं और ना ही सीएम ने से डरता हूं और ना ही महेंद्र सिंह से.
लोगों को डरा धमका कर मांगे जा रहे वोट
अनिल शर्मा ने कहा कि आज नगर निगम के चुनावों में लोगों को डरा धमका कर वोट मांगे जा रहे हैं. यदि मंडी शहर में विकास करवाया होता तो गलियों में जाकर वोट नहीं मांगने पड़ते. अनिल शर्मा ने कहा कि नगर निगम के चुनाव उनके परिवार के राजनैतिक भविष्य का फैसला करेंगे और लोगों ने मन बना लिया है कि अब भाजपा को सबक सिखाना है.
सराज के मुख्यमंत्री बन रह कर गए जयराम ठाकुर
पत्रकार वार्ता में अनिल शर्मा दस्तावेजों के साथ आए और कहा कि मंडी जिला में सिर्फ सराज और धर्मपुर में ही विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं. सारी योजनाओं का पैसा सिर्फ इन्हीं दो क्षेत्रों पर खर्च किया जा रहा है. आज जयराम ठाकुर प्रदेश के नहीं बल्कि सिर्फ सराज के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं.
पढ़ें: अनिल शर्मा के बंधुआ मजदूर वाले बयान पर CM का पलटवार, कहा: अब मंडी जाकर होगा हिसाब-किताब ''