सुंदरनगर : तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.रामलाल मारकंडा (Minister Markanda visit to Sundernagar ) ने जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा किया. साथ ही पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से कॉलेज की पूरी गतिविधियों को जाना. वहीं, कॉलेज के विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने जेएनजीईसी के सभी विभागों के मुखिया के साथ एक बैठक भी (Minister Markanda meeting in Sundernagar)की. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया की जल्द ही इंजीनियरिंग में हर एक शाखाओं में एमटेक और पीएचडी शुरू की जाएगी ,ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर ना जाना पड़े.
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तकनीकी शिक्षा संस्थानों जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रशिक्षु के लिए नावीनपूर्ण गति-विधियां चलाई जा रही, जिससे कि वे वहां से प्रशिक्षण लेकर भविष्य में अपना रोजगार सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सभी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जेएनजीईसी सुंदरनगर के प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद उच्च स्थानों पर पद हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया.
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभिन्न उद्योगों और तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी और एनआईटी तथा विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ पिछले दो वर्षों में 20 एमओयू साइन किए. साथ ही बताया गया की जेएनजीईसी सुंदरनगर में वर्तमान में 879 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे. कॉलेज में 86 अधिकारी तथा कर्मचारी कार्यरत तथा जेएनजीईसी के प्रशिक्षु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे. इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा हिमाचल प्रदेश विवेक चंदेल, डायरेक्टर/प्रिंसिपल जेएनजीईसी सुंदरनगर एसपी गुलेरिया तथा कॉलेज के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में उठाई गरीबों के गृह निर्माण की आवाज, पीएम आवास योजना राशि को बढ़ाने की उठाई मांग