मंडीः धर्मशाला में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दौरान प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके बाद रविवार को मंडी में बीजेपी का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम शुरू हो गया है. जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने किया. यह कार्यक्रम सर्किट हाउस मंडी में आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण वर्ग में मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले सभी प्रशिक्षकों को बुलाया गया है जिन्हें पार्टी के इतिहास और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.
संगठन की मजबूती के लिए कार्यक्रमों का होना अनिवार्य
शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजित होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- CM हेल्पलाइन नंबर पर की जा रही जिला अस्पताल बिलासपुर की झूठी शिकायतें! CMO ने कही ये बात
ये भी पढ़ेंः- डबल लेन पुल के निर्माण कार्य का विधायक ने किया भूमि पूजन, खर्च होंगे 78 करोड़ रुपये