ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच प्रवासी मांग रहे हैं भीख, पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सुदंरनगर में लॉकडाउन के बीच बिना किसी खौपफ के प्रवासी लोग घरों-घरों में जाकर भीख मांग रहे हैं. एसडीएम राहुल चौहान व डीएसपी गुरुबचन सिंह ने कहा प्रवासियों को भीख मांगने की नहीं कोई जरूरत है. प्रसाशन इन लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहा है, अगर फिर भी कोई भीख मांगाता हुआ नजर आता है, तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी.

migrants started begging amid lockdown
कर्फ्यू में भीख मांगते हुए लोगों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 12:16 AM IST

सुदंरनगरः कोरोना महामारी के चलते विश्व भर के लोग इस समय परेशान हैं. विश्व के 90 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना के चलते हर जरूरतमंद को सरकार और प्रशासन द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है.

सरकार और प्रशासन की इतनी कोशिशों के बावजूद समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सुंदरनगर में देखने को मिला जहां सुंदरनगर प्रशासन प्रवासियों को घर द्वार राशन मुहैया करवा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रवासी लोग भीख मांगने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

वीडियो.

प्रवासी भीख मांगने के चक्कर में लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ चूका है और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. नगर परिषद के सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 के रोपा में शनिवार सुबह एक प्रवासी लोगों के घर के बाहर भीख मांग रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो उसे वहां से भगा दिया.

वहीं, लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इन क्षेत्रों पर शिकंजा कसा जाए जहां पर यह प्रवासी लोग रहते हैं. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि अगर कोई भी इस तरह का मामला कर्फ्यू के दौरान पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है. इन लोगों को भीख मांगने की कोई भी जरूरत नहीं है. प्रशासन इन्हें हर प्रकार की सुविधा और राशन उपलब्ध करवा रहा है. अगर फिर भी यह लोग इस तरह से लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगते हैं तो इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

पढ़ेंः भाजपा विधायक ने लॉकडाउन में भीड़ के बीच मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

सुदंरनगरः कोरोना महामारी के चलते विश्व भर के लोग इस समय परेशान हैं. विश्व के 90 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. कोरोना के चलते हर जरूरतमंद को सरकार और प्रशासन द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है.

सरकार और प्रशासन की इतनी कोशिशों के बावजूद समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को सुंदरनगर में देखने को मिला जहां सुंदरनगर प्रशासन प्रवासियों को घर द्वार राशन मुहैया करवा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रवासी लोग भीख मांगने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

वीडियो.

प्रवासी भीख मांगने के चक्कर में लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ चूका है और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. नगर परिषद के सुंदरनगर के वार्ड नंबर-10 के रोपा में शनिवार सुबह एक प्रवासी लोगों के घर के बाहर भीख मांग रहा था, लेकिन जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला तो उसे वहां से भगा दिया.

वहीं, लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इन क्षेत्रों पर शिकंजा कसा जाए जहां पर यह प्रवासी लोग रहते हैं. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि अगर कोई भी इस तरह का मामला कर्फ्यू के दौरान पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

वहीं, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में आया है. इन लोगों को भीख मांगने की कोई भी जरूरत नहीं है. प्रशासन इन्हें हर प्रकार की सुविधा और राशन उपलब्ध करवा रहा है. अगर फिर भी यह लोग इस तरह से लोगों के घर-घर जाकर भीख मांगते हैं तो इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

पढ़ेंः भाजपा विधायक ने लॉकडाउन में भीड़ के बीच मनाया जन्मदिन, वीडियो वायरल

Last Updated : Apr 12, 2020, 12:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.