ETV Bharat / state

साहब! हमें घर जाना है, खड्ड के किनारे मच्छर काटते हैं, पानी का खतरा भी चैन से सोने नहीं देता - himachal pradesh news

उत्तर प्रदेश के बहराईच जिला से यहां आए उन 55 प्रवासी मजदूरों ने जो लॉकडाउन के कारण यहां फंस गए हैं और अब तक वापिस अपने घर नहीं जा सके हैं. यह सभी प्रवासी मजदूर बल्ह उपमंडल के डडौर में एक पुल के नीचे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. डीसी मंडी के पास गुहार लेकर आए प्रवासी मजदूर सत्यपाल ने बताया कि पहले उन्हें राशन मिला, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:06 PM IST

मंडी: डीसी साहब! हमारी भी सुन लो, हम भी लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. यहां कोई काम-धंधा नहीं है और ना ही खाने के लिए राशन बचा है, घर भिजवा दो ना. यह गुहार लगाई है उत्तर प्रदेश के बहराईच जिला से यहां आए उन 55 प्रवासी मजदूरों ने जो लॉक डाउन के कारण यहां फंस गए हैं और अब तक वापिस अपने घर नहीं जा सके हैं.

यह सभी प्रवासी मजदूर बल्ह उपमंडल के डडौर में एक पुल के नीचे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. डीसी मंडी के पास गुहार लेकर आए प्रवासी मजदूर सत्यपाल ने बताया कि पहले उन्हें राशन मिला, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा है. एक सप्ताह पहले भी यह प्रशासन के पास वापिस घर भिजवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें घर नहीं भिजवाया जा सका है.

वीडियो.

सत्यपाल ने बताया कि गांव के लोग उन्हें काम भी नहीं करने दे रहे. प्रवासी देखकर लोग कोरोना का खौफ जाते हैं और इन्हें गांव से बाहर निकाल देते हैं. यह लोग फेरी लगाने का काम करते थे और यहां गृहसज्जा का सजावटी सामान बेचने के लिए आए थे. अब यह वापिस अपने घर जाना चाहते हैं. इनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं और ऐसी स्थिति में वापिस घर जाना संभव नहीं हो पा रहा है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

डीसी मंडी के पास गुहार लेकर आई महिला ने बताया कि पुल के नीचे खड्ड किनारे छोटे-छोटे बच्चों के साथ जिंदगी गुजारना दुभर हो गया है. कभी मच्छरों का आतंक सताता है तो कभी गदंगी का. प्रशासन जैसे-तैसे घर भिजवाने की कृपा करे ताकि वहां सुकून से रह सकें.

ये भी पढ़ें- रक्षा विशेषज्ञ मेजर प्रफुल्ल बख्शी बोले- चीन से बेहतर है भारत की रणनीतिक स्थिति

मंडी: डीसी साहब! हमारी भी सुन लो, हम भी लॉकडाउन के कारण फंसे हैं. यहां कोई काम-धंधा नहीं है और ना ही खाने के लिए राशन बचा है, घर भिजवा दो ना. यह गुहार लगाई है उत्तर प्रदेश के बहराईच जिला से यहां आए उन 55 प्रवासी मजदूरों ने जो लॉक डाउन के कारण यहां फंस गए हैं और अब तक वापिस अपने घर नहीं जा सके हैं.

यह सभी प्रवासी मजदूर बल्ह उपमंडल के डडौर में एक पुल के नीचे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहे हैं. डीसी मंडी के पास गुहार लेकर आए प्रवासी मजदूर सत्यपाल ने बताया कि पहले उन्हें राशन मिला, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहा है. एक सप्ताह पहले भी यह प्रशासन के पास वापिस घर भिजवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें घर नहीं भिजवाया जा सका है.

वीडियो.

सत्यपाल ने बताया कि गांव के लोग उन्हें काम भी नहीं करने दे रहे. प्रवासी देखकर लोग कोरोना का खौफ जाते हैं और इन्हें गांव से बाहर निकाल देते हैं. यह लोग फेरी लगाने का काम करते थे और यहां गृहसज्जा का सजावटी सामान बेचने के लिए आए थे. अब यह वापिस अपने घर जाना चाहते हैं. इनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं और ऐसी स्थिति में वापिस घर जाना संभव नहीं हो पा रहा है.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

डीसी मंडी के पास गुहार लेकर आई महिला ने बताया कि पुल के नीचे खड्ड किनारे छोटे-छोटे बच्चों के साथ जिंदगी गुजारना दुभर हो गया है. कभी मच्छरों का आतंक सताता है तो कभी गदंगी का. प्रशासन जैसे-तैसे घर भिजवाने की कृपा करे ताकि वहां सुकून से रह सकें.

ये भी पढ़ें- रक्षा विशेषज्ञ मेजर प्रफुल्ल बख्शी बोले- चीन से बेहतर है भारत की रणनीतिक स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.