बद्दी : प्रवासी मजदूर का रुपया ठेकेदार के नहीं देने पर मजदूर अरविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया जिसमे मौत का जिम्मेदार ठेकेदार को ठहराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ने 5 जुलाई को मरने से पहले अपनी एक वीडियो भी बनाई. जिसमें ठेकेदार के पैसे नहीं देने का जिक्र किया गया. मृतक ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं हैं. मैं घर जाना चाहता था, लेकिन ठेकेदार ने पैसा नहीं दिया. मेरी मौत का जिम्मेदार ठेकेदार होगा. घर वाले मुझे माफ करना.
डीएसी नवदीप सिंह के मुताबिक आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक धनंजय कुमार निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश ने बताया वह एक उद्योग में काम करता है. रविवार को सुबह अपने गांव से फोन आया कि इनके ही गांव का रहने वाला अरविंद सिंह पुत्र अमरेश कुमार सिंह निवासी यूपी ने अपने क्वाटर में फांसी लगा ली. जिसके बाद वह साथी सूरज सिंह के साथ अरविंद के यहां गया तो कमरे से बदबू आ रही थी. जब मौके पर जाकर देखा गया तो अरविंद फांसी पर लटका हुआ मिला.
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह नेबताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया. मृतक ने जो वीडियो बनाई गई उसकी जांच की जा रही. इस मामले को लेकर ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें : बल्ह घाटी में खुलेगी टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, किसानों को मिलेगी राहत