सुंदरनगर: सोमवार को जिला मंडी के अंतर्गत पंचायत समिति सुंदरनगर की अंतिम त्रैमासिक बैठक आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल ने की, जिसमें समिति के त्रैमासिक आय और व्यय के बारे में जानकारी दी गई.
बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 56 लाख की राशि विभिन्न विकास कार्यों में उपयोग करने के लिए भी रूपरेखा बनाई गई. बता दें कि बैठक में वायस चेयरमैन लेखराज, पंचायत इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, उप-निरिक्षक नवीन कुमार,जिला परिषद सदस्य यशोधा देवी सहित 11 मनोनीत प्रधान मौजूद रहे.
त्रैमासिक बैठक पर जानकारी देते हुए पंचायत समिति सुंदरनगर के बीडीसी चेयरमैन सोहन लाल ने कहा कि बैठक में आय और व्यय की जानकारी और चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि विकास खंड सुंदरनगर कार्यालय में लगभग 25 लाख रुपयों की लागत से निर्माणाधीन पंचायत समिति भवन के व्यय पर भी चर्चा की गई.
सोहन लाल ने कहा कि बैठक में महिला मंडल प्रोत्साहन योजना के लिए 5 पंचायत प्रधान की एक समिति का गठन भी किया गया. इसके साथ ग्राम पंचायत निहरी के ग्राम सेवक हट को डिस्मेंटल करने की अनुमति और नवनिर्माण की चर्चा की गई.
सोहन लाल ने कहा कि समिति बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 56 लाख की धनराशि से 50 लाख का 30 पंचायत समिति सदस्य के बीच कार्यों को लेकर आवंटन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेहतर इलाज के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को IGMC में किया गया शिफ्ट