ETV Bharat / state

सुंदरनगर की सुंदरता को लगी गंदगी की 'नजर', डस्टबिन न होने के कारण सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे लोग

मंडी जिला को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया है. सुंदरनगर शहर उस अवॉर्ड पर लगा रहा दाग. यहां हर तरफ फैला है गंदगी का आलम

सुंदरनगर में लगे कूड़े के ढेर
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:46 PM IST

मंडीः मंडी जिला को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था, लेकिन उसी मंडी जिला का सुंदरनगर उस अवार्ड पर दाग लगा रहा है. क्योंकि यहां हर तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं और क्षेत्र में जगह-जगह लगे कूड़ेदान भी गायब हो चुके हैं. इस कारण लोग सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगाने को मजबूर हो गए हैं.

garbage in sundernagar
सुंदरनगर में लगे कूड़े के ढेर

इस दिशा में नगर परिषद सुंदरनगर ठोस कदम उठाने में फेल साबित हुई है. सुंदरनगर के स्थानीय निवासी विनोद स्वरुप ने जिला प्रसाशन और स्थानीय नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भोजपुर, पुराना बाजार, नरेश चौक और बीएसएल नहर के किनारों के साथ अन्य कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हैं. जिस पर आवारा कुत्तों सहित बेसहारा पशु मुंह मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है और इस गंदगी के कारण मक्खियों सहित मच्छरों की सख्या बढ़ने का खतरा है. जिससे क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा अधिक है.

वहीं 22 मार्च से सुंदरनगर के राज्य स्तरीय मेले शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले क्षेत्र में गंदगी से हाल-बेहाल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा सुंदरनगर शहर में कूड़े की डंम्पिंग के लिए कूड़ेदान रखे थे, लेकिन अब शहर में एक भी कूड़ादान नजर नहीं आ रहा है.

सुंदरनगर में लगे कूड़े के ढेर

स्थानीय लोगों ने प्रसाशन से मांग की है कि जिस तरह से शहर का नाम सुंदरनगर है, उसी तरह से इसे सुंदर बनाया जाए और जल्द शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी को हटाया जाए. इसके साथ ही कूड़ेदान की उचित व्यवस्था की जाए. वहीं अब देखना होगा कि 22 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला से पहले स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद इस तरफ ध्यान देता है या इसी तरह स्थानीय लोगों सहित मेले में आए मेहमानों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा.

वहीं इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र को कूड़ादान मुक्त किया जा रहा है और हर रोज नप का कूड़ादान वाहन सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर कूड़ा इकट्ठा करता है, लेकिन बावजूद इसके लोग सड़क किनारे कूड़ा फैंक रहे हैं.

मंडीः मंडी जिला को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था, लेकिन उसी मंडी जिला का सुंदरनगर उस अवार्ड पर दाग लगा रहा है. क्योंकि यहां हर तरफ गंदगी के अंबार लगे हैं और क्षेत्र में जगह-जगह लगे कूड़ेदान भी गायब हो चुके हैं. इस कारण लोग सड़क के किनारे कूड़े के ढेर लगाने को मजबूर हो गए हैं.

garbage in sundernagar
सुंदरनगर में लगे कूड़े के ढेर

इस दिशा में नगर परिषद सुंदरनगर ठोस कदम उठाने में फेल साबित हुई है. सुंदरनगर के स्थानीय निवासी विनोद स्वरुप ने जिला प्रसाशन और स्थानीय नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भोजपुर, पुराना बाजार, नरेश चौक और बीएसएल नहर के किनारों के साथ अन्य कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हैं. जिस पर आवारा कुत्तों सहित बेसहारा पशु मुंह मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है और इस गंदगी के कारण मक्खियों सहित मच्छरों की सख्या बढ़ने का खतरा है. जिससे क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा अधिक है.

वहीं 22 मार्च से सुंदरनगर के राज्य स्तरीय मेले शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले क्षेत्र में गंदगी से हाल-बेहाल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा सुंदरनगर शहर में कूड़े की डंम्पिंग के लिए कूड़ेदान रखे थे, लेकिन अब शहर में एक भी कूड़ादान नजर नहीं आ रहा है.

सुंदरनगर में लगे कूड़े के ढेर

स्थानीय लोगों ने प्रसाशन से मांग की है कि जिस तरह से शहर का नाम सुंदरनगर है, उसी तरह से इसे सुंदर बनाया जाए और जल्द शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी को हटाया जाए. इसके साथ ही कूड़ेदान की उचित व्यवस्था की जाए. वहीं अब देखना होगा कि 22 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला से पहले स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद इस तरफ ध्यान देता है या इसी तरह स्थानीय लोगों सहित मेले में आए मेहमानों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा.

वहीं इस बारे नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने कहा कि क्षेत्र को कूड़ादान मुक्त किया जा रहा है और हर रोज नप का कूड़ादान वाहन सभी वार्डों में डोर टू डोर जाकर कूड़ा इकट्ठा करता है, लेकिन बावजूद इसके लोग सड़क किनारे कूड़ा फैंक रहे हैं.

मंडी जिला को मिले स्वछता अवार्ड पर सुंदरनगर लगा रहा दाग

22 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय मेले लेकिन शहर में हर तरफ फैली गंदगी

शहर में लगे कूड़ेदान गायब, लोग कूड़ा खुले में फैकने को मजबूर

खुले में फैली गंदगी पर आवारा कुत्तो सहित पशु मार रहे मुँह

जनता का कहना स्थानीय प्रसाशन और नप लगा रहा सुंदरनगर की सुंदरता पर दाग

प्रसाशन से जल्द कार्यवाही की उठाई मांग


सुंदरनगर (नितेश सैनी)


एकर : आप सभी को याद होगा मंडी जिला को स्वछता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर केंद्र सरकार द्वारा समानित किया गया था लेकिन उसी मंडी जिला का सुंदरनगर उस अवार्ड पर दाग लगा रहा है क्यों की हर तरफ गंदगी के अम्बार लगे है और क्षेत्र में जगह जगह लगे कूड़े दान भी गायब हो चुके है जिस की बजह से लोग सड़को के किनारे कूड़े के ढेर लगाने के लिए मजबूर है और इस दिशा में नगर परिषद सुंदरनगर ठोस कदम उठाने में फेल साबित हुई है सुंदरनगर के स्थानीय निवासी विनोद स्वरुप ने जिला प्रसाशन और स्थानीय नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की भोजपुर, पुराना बाजार, नरेश चौक और बीएसएल नहर के किनारो के साथ अन्य कई जगहों पर गंदगी के ढेर लगे है जिस पर आवारा कुत्तो सहित आवारा पशु मुँह मार रहे है उन्होंने कहा की जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है और इस गंदगी के कारण मखियों सहित मछरो की सख्या बढ़ने का खतरा है जिस से क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा अधिक है। 22 मार्च से सुंदरनगर के राज्य स्तरीय मेले शुरू होने जा रहे है लेकिन उस से पहले क्षेत्र में गंदगी से हाल-बेहाल है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा सुंदरनगर शहर में कूड़े की डम्पिंग के लिए कूड़ेदान रखे थे लेकिन अब शहर में एक भी कूड़ादान नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने प्रसाशन से मांग की है की जिस तरह से शहर का नाम सूंदरनगर है उसी तरह से इसे सूंदर बनाया जाये। और जल्द शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी को हटाया जाये और कूड़ेदान की उच्चित व्यवस्था की जाये। वही अब देखना होगा 22 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला से पहले स्थानीय प्रसाशन और नगर परिषद इस तरफ धयान देता है या इसी तरह स्थानीय लोगो सहित मेले में आये मेहमानों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा।

बाइट : सुंदरनगर के स्थानीय निवासी विनोद स्वरुप

बयान :
क्षेत्र को कूड़ादान मुक्त किया जा रहा है और हर रोज नप का कूड़ादान वाहन सभी वार्डो में डोर टू डोर जा कर कूड़ा इकठा करता है लेकिन उस के बाबजूद भी लोग सड़क के किनारे कूड़ा फैंक रहे है।
अशोक शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नप सुंदरनगर।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.