ETV Bharat / state

मंडी शहर में अब पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाना पड़ेगा महंगा, लगेगा जुर्माना - strict instructions for pet dogs Owners

मंडी शहर में अब कुत्तों को सैर करवाने के बहाने खुले में शौच करवाने वाले मालिकों पर मंडी नगर निगम का डंडा चलेगा. नगर निगम मंडी ने कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त हिदायत जारी कर दी है और अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

MC Mandi issued strict instructions for pet dogs Owners
नगर निगम मंडी ने पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए जारी की सख्त हिदायत
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:10 PM IST

नगर निगम मंडी ने पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए जारी की सख्त हिदायत

मंडी: मंडी शहर में अब से पालतू कुत्तों के लिए नगर निगम मंडी ने नए नियम बनाए हैं. अगर आप भी अपने पालतू कुत्ते को सैर के बहाने शौच करवाने के लिए ले जाते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है. शहर में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने पर नगर निगम मंडी ने ऐसे शहरवासियों के खिलाफ अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. खुले में पालतू कुत्तों से शौच करवाने पर ऐसे मालिकों को अब नगर निगम जुर्माना करने जा रही है. नगर निगम मंडी ने इसके लिए सख्त हिदायत जारी कर दी है.

'मंडी नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों के लिए जारी की सख्त हिदायत': नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम ने पाया कि कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को सुबह-शाम की सैर के बहाने खुले में शौच करवाते के लिए ले जाते हैं. जिससे शहर में गंदगी फैल रही है. इसी बात को मध्यनजर रखते हुए मंडी नगर निगम ने यह सख्त हिदायत जारी की है की यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने पालतु कुत्ते का नगर निगम मंडी के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा. उपमहापौर ने कहा कि पंजीकरण के बिना अब घरों में कुत्ता पालने की इजाजत नहीं है.

'मंडी शहर में 270 बेसहारा कुत्तों की हुई नसबंदी': मंडी नगर निगम के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले 3 महीनों में मंडी शहर के 110 लोगों ने अपने कुत्तों का पंजीकृत करवाया है. मंडी नगर निगम में 1 कुत्ते के पंजीकरण का 600 रुपये फीस और प्रति वर्ष के लिए 500 रुपये फीस ली जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि मंडी शहर में अब तक 270 बेसहारा कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है. एक समय में सात कुत्तों की नसबंदी की जाती है, ताकि शहर में बेसहारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: आनी के काथला गांव में 6 साल के बच्चे पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया शव

नगर निगम मंडी ने पालतू कुत्तों के मालिकों के लिए जारी की सख्त हिदायत

मंडी: मंडी शहर में अब से पालतू कुत्तों के लिए नगर निगम मंडी ने नए नियम बनाए हैं. अगर आप भी अपने पालतू कुत्ते को सैर के बहाने शौच करवाने के लिए ले जाते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए ही है. शहर में पालतू कुत्तों से खुले में शौच करवाने पर नगर निगम मंडी ने ऐसे शहरवासियों के खिलाफ अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. खुले में पालतू कुत्तों से शौच करवाने पर ऐसे मालिकों को अब नगर निगम जुर्माना करने जा रही है. नगर निगम मंडी ने इसके लिए सख्त हिदायत जारी कर दी है.

'मंडी नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों के लिए जारी की सख्त हिदायत': नगर निगम मंडी के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम ने पाया कि कुछ लोग अपने पालतू कुत्तों को सुबह-शाम की सैर के बहाने खुले में शौच करवाते के लिए ले जाते हैं. जिससे शहर में गंदगी फैल रही है. इसी बात को मध्यनजर रखते हुए मंडी नगर निगम ने यह सख्त हिदायत जारी की है की यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भरना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने पालतु कुत्ते का नगर निगम मंडी के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा. उपमहापौर ने कहा कि पंजीकरण के बिना अब घरों में कुत्ता पालने की इजाजत नहीं है.

'मंडी शहर में 270 बेसहारा कुत्तों की हुई नसबंदी': मंडी नगर निगम के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि पिछले 3 महीनों में मंडी शहर के 110 लोगों ने अपने कुत्तों का पंजीकृत करवाया है. मंडी नगर निगम में 1 कुत्ते के पंजीकरण का 600 रुपये फीस और प्रति वर्ष के लिए 500 रुपये फीस ली जाती है. वहीं, उन्होंने बताया कि मंडी शहर में अब तक 270 बेसहारा कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है. एक समय में सात कुत्तों की नसबंदी की जाती है, ताकि शहर में बेसहारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: आनी के काथला गांव में 6 साल के बच्चे पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.