मंडी: जिला के बल्ह उपमंडल में एक 22 वर्षीय विवाहिता का शव घर में लटका हुआ मिला. महिला की अभी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी, मृतिका का पति विदेश में नौकरी करता है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंडी जिला के उपमंडल बल्ह के घरवासड़ा निवासी आशा देवी ने अपने घर के कमरे की छत के साथ दुप्पटा बांधकर खुदकुशी कर ली. मृतिका घर पर अपने सास-ससुर के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि हादसे के समय मृतिका की सास गौशाला गई हुई थी और ससुर किसी सिलसिले में घर से बाहर थे.
जैसे ही मृतिका की सास गौशाला से वापस घर लौटी, इस दौरन उन्होंने अपनी बहू को छत के साथ फंदा लगाकर झूलते हुए पाया. इस पर मृतिका की सास के द्वारा घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत रिवालसर पुलिस चौकी को दी गई.
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही रिवालसर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई मुंशी राम ने टीम सहित मौके पर पहुंचे. मृतिका के मौत के कारणों को लेकर मायके पक्ष ने कोई शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाने के अंतर्गत घरवासड़ा में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 में आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: एसएफआई ने समरहिल चौक पर किया प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रबंधन से की ये मांग