ETV Bharat / state

हिमाचल बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के सैकड़ों पद खाली, संघ ने सरकार से रखी ये मांग - हिमाचल विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ ने सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है. संघ का कहना है कि कहा एचपीएसईबी (HPASEB) विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन जेई के पद पर भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है.

himachal electricity board
बोर्ड लिमिटेड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 8:45 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सुंदरनगर में आयोजित हुई. बैठक में संघ ने सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई.

इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर डीएस ढटवालिया और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संयुक्त बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि कहा एचपीएसईबी (HPASEB) विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन जेई के पद पर भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश का विद्युत बोर्ड एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां जेई के पद पर 3 वर्ष के डिप्लोमा होल्डर की बजाए डिग्री धारक और अन्य को इस पद पर भर्ती करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधन की मनमानी के विरोध में प्रदेश के दोनों संगठन एकजुट हो गए हैं और मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1400 जेई के सृजित पद पर वर्तमान में 800 पद खाली चल रहे हैं. जिसका सीधा दबाव कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के ऊपर पड़ रहा है. संघ ने निर्धारित आयु सीमा पार करने वाले डिप्लोमा धारकों को 50 प्रतिशत बैच बाइज रखने की मांग की. संघ ने निर्णय लिया कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विद्युत बोर्ड प्रबंधन को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाएंगे.

संघ का कहना है कि विद्युत प्रबंधन व हिमाचल सरकार डिप्लोमा इंजीनियर के मांगों को पूरा नहीं करेगा तो इंजीनियर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे. जिसमें कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सहित बहुतकनीकी कॉलेजों से निकले डिप्लोमा होल्डर बेरोजगारों को भी शामिल किया जाएगा. इस अवसर पर ई. केसी भारती, विजय पटियाल, मनोहर लाल, एलसी परमार, धर्मेंद्र शर्मा, रेवती रमन, गुलाब सिंह, बलवंत सेन, कपूर सिंह और महेश चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए 'जल्लाद' बनेंगे रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सुंदरनगर में आयोजित हुई. बैठक में संघ ने सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की मांग उठाई.

इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर डीएस ढटवालिया और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संयुक्त बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि कहा एचपीएसईबी (HPASEB) विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन जेई के पद पर भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश का विद्युत बोर्ड एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां जेई के पद पर 3 वर्ष के डिप्लोमा होल्डर की बजाए डिग्री धारक और अन्य को इस पद पर भर्ती करने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधन की मनमानी के विरोध में प्रदेश के दोनों संगठन एकजुट हो गए हैं और मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1400 जेई के सृजित पद पर वर्तमान में 800 पद खाली चल रहे हैं. जिसका सीधा दबाव कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के ऊपर पड़ रहा है. संघ ने निर्धारित आयु सीमा पार करने वाले डिप्लोमा धारकों को 50 प्रतिशत बैच बाइज रखने की मांग की. संघ ने निर्णय लिया कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विद्युत बोर्ड प्रबंधन को विशेष रूप से आमंत्रित किए जाएंगे.

संघ का कहना है कि विद्युत प्रबंधन व हिमाचल सरकार डिप्लोमा इंजीनियर के मांगों को पूरा नहीं करेगा तो इंजीनियर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे. जिसमें कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सहित बहुतकनीकी कॉलेजों से निकले डिप्लोमा होल्डर बेरोजगारों को भी शामिल किया जाएगा. इस अवसर पर ई. केसी भारती, विजय पटियाल, मनोहर लाल, एलसी परमार, धर्मेंद्र शर्मा, रेवती रमन, गुलाब सिंह, बलवंत सेन, कपूर सिंह और महेश चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने के लिए 'जल्लाद' बनेंगे रवि, राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Intro:राज्य बिजली बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के सैंकड़ों पद खाली, जनता के कार्य निपटाने में हो रही परेशानीBody:एंकर : हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सुंदरनगर में आयोजित हुई। बैठक में संघ ने मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर दी है। इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ई. डीएस ढटवालिया और कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि एचपीएसईबी विद्युत बोर्ड लिमिटेड प्रबंधन जेई के पद पर भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का विद्युत बोर्ड एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां जेई के पद पर 3 वर्ष के डिप्लोमा होल्डर की बजाए डिग्री धारक और अन्य को इस पद पर भर्ती करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रबंधन की मनमानी के विरोध में प्रदेश के दोनों संगठन एकजुट हो गए है और मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1400 जेई के सृजित पद पर वर्तमान में 800 पद खाली चल रहे हैं। जिसका सीधा दवाब कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं के ऊपर पड़ रहा है। इससे दोगुनी और तीन गुने क्षमता से अधिक दबाव में कनिष्ठ अभियंता आज के दिन में प्रदेश में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अभियंताओं की मांगों की समीक्षा की गई और डिमांड चार्टर तैयार किया है।
उन्होंने निर्धारित आयु सीमा पार करने वाले डिप्लोमा धारकों को 50 प्रतिशत बैच बाइज रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्णय लिया कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय महा अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विद्युत बोर्ड प्रबंधन विशेष रूप से आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी विद्युत प्रबंधन व हिमाचल सरकार डिप्लोमा इंजीनियर के मांगों पर पूरा नहीं करेगा तो प्रदेश में इंजीनियर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे, जिसमें कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सहित 29 प्रदेश के बहुतकनीकी कालेजों से निकले डिप्लोमा होल्डर बेरोजगारों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगे कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त जेई को एक समान सुविधाएं तथा नियमित भर्ती करना, सेक्शनों में बिजली की मरम्मत का जरूरी सामान, तकनीकी कर्मचारी उपलब्ध करवाना, वेतन विसंगतियों को दूर करना, सतलुज जल विद्युत बोर्ड निगम पावर कारपोरेशन तथा ट्रांसमिशन कारपोरेशन को आवंटित पदों को भरना, जेई से एई पदोन्नति पर वेतन वृद्धि प्रदान करना, एक समान यात्रा व विशेष भत्ता प्रदान करना, डिप्लोमा इंजीनियरों को तीन पद्धतियां अथवा तीन पदोन्नति वेतनमान सुनिश्चित करने की प्रमुख मांगे है। इस अवसर पर ई.केसी भारती, विजय पटियाल, मनोहर लाल, एलसी परमार, धर्मेंद्र शर्मा, रेवती रमन, गुलाब सिंह, बलवंत सेन, कपूर सिंह और महेश चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Conclusion:बाइट : ई.डीएस ढटवालिया प्रदेशाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.