मंडीः जिलावासियों को कोरोना से सावधान करने के लिए अब खुद शक्तिमान मैदान में उतर आया है. हालांकि इसमें शक्ति असली वाली नहीं है पर इच्छाशक्ति किसी से कम नहीं है. दरअसल ये भारत के पहले टीवी सुपर हीरो शक्तिमान का मंडयाली वर्जन है. जो मंडी में शहर, गली में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के पूरी तरह खत्म होने तक किसी भी सूरत में लापरवाह नहीं होने की सीख व संदेश दे रहा है.
कई तरीकों को अपनाकर लोगों को कर रहे जागरूक
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार अलग-अलग जगहों पर कई तरीकों को अपनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. टीवी, कॉमिक्स, सिनेमा जगत इत्यादि के लोकप्रिय किरदारों का रूप बना कर ‘जब तक कोरोना है, लापरवाह नहीं होना है’ इस तरह के संदेश दे रहे हैं.
ये मैसेज देने का एक आकर्षक तरीका है और आशा है कि लोग इस संदेश को समझेंगे और अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे मामले घटने लगे हैं, लेकिन जब तक कोराना का एक भी केस है, हमें लापरवाह नहीं होना है.
विभाग ने लोगों से की ये अपील
बता दें कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग व्यापक जागरूकता के लिए निराले व आकर्षक तरीकों से कोरोना से बचाव व सावधानी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में जुटा है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार मंडी शहर का चक्कर लगा कर कोरोना के इस दौर में लोगों से अपनी जिम्मेदारी समझने और सावधानी न छोड़ने की भी अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर अस्पताल में आने वाले हर मरीज का होगा कोविड टेस्ट, अब तक 600 सैंपल में से 3 निकले पॉजिटिव