मंडी: छोटी काशी मंडी में 19 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू होने जा रहा है. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 18 से 20 फरवरी तक मंडी में ही मौजूद रहेंगे. यह जानकारी धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. इससे पूर्व विधायक चंद्रशेखर ने ऐतिहासिक सेरी मंच पर उपायुक्त मंडी व अन्य अधिकारियों के साथ शिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियों का जायजा भी लिया.
18 से 20 फरवरी तक मंडी में रहेंगे सीएम: शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचेंगे. वह 18 फरवरी से 20 फरवरी तक मंडी में ही रहेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत कर पारंपरिक रीति-रिवाजों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा और महोत्सव के दौरान पूरी परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा.
इस बार बाबा भूतनाथ की भी निकलेगी जलेब: विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर उन्होंने समीक्षा बैठक भी की थी. जिसके बाद अब बैठक में लिए गए फैसलों को अमलीजामा पहनाने का वक्त है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. शिवरात्रि महोत्सव के दौरान निकलने वाली तीन शोभा यात्रा यानी जलेब के अलावा इस बार बाबा भूतनाथ की भी एक पारंपरिक जलेब निकाली जाएगी. वहीं, शिवरात्रि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पहले की तरह सुचारू रूप से चलते रहेंगे. इस बार मेले में बेहतरीन सजावट होगी और बाबा भूतनाथ को भी फूलों से सजाया जाएगा.
इस बार नए स्वरूप में दिखेगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: वहीं, उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पहली बार 50 से 60 देवी-देवताओं को उन्हीं के द्वारा चिन्हित स्थान पर बैठाया जाएगा. यदि इसमें कामयाबी मिलती है तो आने वाले समय में इसी तरह लागू किया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव नए स्वरूप में दिखेगा. इस बार नए तौर-तरीके अपनाए जा रहे हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि मेले के दौरान इमरजेंसी सर्विस सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान साफ-सफाई सबसे बड़ी चुनौती रहती है ऐसे में सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके लिए नगर निगम ने 50 कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है.
ये भी पढ़ें: जिला शिमला में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा, 75 करोड़ की लागत से बनेंगे स्टेडियम