मंडी: मंडी जिले में चोरी जैसी आपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में सरकाघाट उपमंडल की रिसा पंचायत के तंदोह छिंबा बल्ह गांव में 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ करने वाले चोर को मंडी पुलिस ने 48 घंटे में दबोच लिया है. आरोपी ने एक स्कूल टीचर चंद्रकांता, पत्नी पवन कुमार के घर से नकदी सहित गहने चुरा लिए थे.
मोबाइल नंबर के जरिए ढूंढा आरोपी: घटना के बाद महिला टीचर ने सरकाघाट पुलिस में इस चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही सरकाघाट पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने उस जगह पर उस दिन के मोबाइल नंबरों को अपनी ऑब्जर्वेशन पर लगा दिया. पुलिस को पता चला कि एक नंबर की एक घंटे की लोकेशन चंद्रकांता महिला टीचर के घर के पास की ट्रेस हुई है. जिसके बेसिस पर पुलिस ने जब उस नंबर की जांच की तो वह सरकाघाट में खंड विकास अधिकारी के ऑफिस के पास बने मकान में रह रहे प्रवासी (फर्नीचर का काम करने वाला मिस्त्री) का निकला.
आरोपी ने कबूला गुनाह: मंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब उसके कमरे की तलाशी ली और उससे कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने गहनों और नकदी की मालिक टीचर को शिनाख्त करने के लिए बुलाया और उन्होंने अपने गहने पहचान लिए हैं. साथ ही चोर ने तीन हजार रुपए नकदी चोरी करने की बात भी कबूल कर ली है. चोरी करने वाले मिस्त्री की पहचान मोनू निवासी मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
आज ली जाएगी पुलिस रिमांड: थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित व्यक्ति मोनू को चोरी किए गए गहनों और नकदी समेत पकड़ लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की तहकीकात की जा रही है. आज उसे पुलिस रिमांड लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Mandi Charas Case: बैग में छिपाई थी 7 किलो से ज्यादा चरस, मंडी कोर्ट ने 3 दोषियों को सुनाई 14 साल कठोर कारावास की सजा