सुंदरनगर: मंडी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत आज सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर पुंघ में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम को एक जीप से 100 पेटी देसी शराब मिला. जिसके बाद पुलिस ने जीप ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना की पुलिस टीम ने वीरवार को पुंघ में नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस ने एक जीप को जांच के लिए रोका. जीप की तलाशी के दौरान उसमें से ऊना नंबर वन ब्रांड देसी शराब की 100 पेटी बरामद की गई. जीप ड्राइवर शराब का कोई भी कागजात पेश न कर पाया. जिस पर पुलिस ने जीप सहित शराब को कब्जे में लिया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. शराब के साथ हिरासत में लिए गए आरोपी की शिनाख्त बेली राम के रुप में हुई है. डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है.
नशे के खिलाफ अभियान को लेकर पूर्व सीपीएस सोहन लालठाकुर ने पुलिस की तारीफ की. उन्होंने कहा सुंदरनगर पुलिस द्वारा एक के बाद एक नशे के सौदागरों पर की गई कड़ी कार्रवाई की जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अवैध कार्य को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है. इसी विशेष मुहिम के तहत सुंदरनगर पुलिस द्वारा नशे पर लगातार जोरदार प्रहार किया जा रहा है, जिससे नशे का खात्मा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: PWD का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस में किया मामला दर्ज