ETV Bharat / state

Mandi Student JCB Model: शिवांश और आर्यन का कमाल, खाली सिरिंज से बना दिया JCB का मॉडल, ये है खासियत - Mandi News

मंडी जिले के दो छात्रों ने मिलकर जेसीबी का मॉडल तैयार किया है. जो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अनुसंधान के तहत मॉडल बनाने के लिए कहा गया था. जिसमें शिवांश और आर्यन ने ये अनोखा प्रतिभा दिखाया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Mandi student made unique JCB model) (Mandi Student JCB Mode)

Mandi student made JCB model
मंडी के छात्र ने बनाया अनोखा जेसीबी मॉडल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:26 PM IST

मंडी के छात्र ने बनाया अनोखा जेसीबी मॉडल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के दो छात्रों ने कमाल कर दिखाया है. दरअसल, सरकाघाट उपमंडल के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने खाली सिरिंज से जेसीबी का मॉडल बनाकर सभी को हैरत में डाल दिया है. दोनों छात्रों का नाम शिवांश और आर्यन है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों स्कूल में साईंस फेयर का आयोजन किया गया था और इनके द्वारा बनाए गए जेसीबी मशीन के मॉडल से सभी लोग खासे प्रभावित हुए. दरअसल, साईंस फेयर में स्कूल द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अनुसंधान के तहत मॉडल बनाने के लिए कहा गया था. इसमें लगभग 50 साईंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडलो की प्रदर्शनी सजाई गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जेसीबी मॉडल: दरअसल, इस प्रदर्शनी में साईंस के छात्र शिवांश और आर्यन ने जेसीबी का मॉडल साईंस अध्यापक मुकेश शर्मा की देख रेख में तैयार किया. उन्होंने जेसीबी को चला कर भी दिखाया और जेसीबी क्या-क्या कार्य कर सकती है, उसको मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया. यह मॉडल पिछले दिनों से सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, क्षेत्र में इन दोनों बच्चों की लोग प्रसंशा कर रहे हैं.

मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं दोनों छात्र: शिवांश और आर्यन द्वारा बनाए गए जेसीबी मॉडल की स्कूल की प्रधानाचार्य सरीता शर्मा ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों द्वारा बनाए मॉडलो की भी सराहना की. बता दें, दोनों छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं. वहीं, भौतिक विज्ञान के अध्यापक मुकेश शर्मा ने कहा कि दोनों छात्र पढ़ाई लिखाई व खेलकूद अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहते है. बच्चों को इस मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया. जिसमें बच्चों ने खुद ही यह मॉडल तैयार कर दिया है. भविष्य में भी इस तरह के मॉडल तैयार किए जाएंगे जिससे स्कूल प्रदेश का नाम रोशन हो सके.

ये भी पढ़ें: Seraj Bull Resuce operation: लैंडस्लाइड की वजह से 55 दिनों तक ढांक पर फंसा रहा बैल, प्रशासन रेस्क्यू करने में रहा फेल, सराज के युवकों ने निकाला

मंडी के छात्र ने बनाया अनोखा जेसीबी मॉडल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के दो छात्रों ने कमाल कर दिखाया है. दरअसल, सरकाघाट उपमंडल के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने खाली सिरिंज से जेसीबी का मॉडल बनाकर सभी को हैरत में डाल दिया है. दोनों छात्रों का नाम शिवांश और आर्यन है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों स्कूल में साईंस फेयर का आयोजन किया गया था और इनके द्वारा बनाए गए जेसीबी मशीन के मॉडल से सभी लोग खासे प्रभावित हुए. दरअसल, साईंस फेयर में स्कूल द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अनुसंधान के तहत मॉडल बनाने के लिए कहा गया था. इसमें लगभग 50 साईंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडलो की प्रदर्शनी सजाई गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जेसीबी मॉडल: दरअसल, इस प्रदर्शनी में साईंस के छात्र शिवांश और आर्यन ने जेसीबी का मॉडल साईंस अध्यापक मुकेश शर्मा की देख रेख में तैयार किया. उन्होंने जेसीबी को चला कर भी दिखाया और जेसीबी क्या-क्या कार्य कर सकती है, उसको मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया. यह मॉडल पिछले दिनों से सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, क्षेत्र में इन दोनों बच्चों की लोग प्रसंशा कर रहे हैं.

मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं दोनों छात्र: शिवांश और आर्यन द्वारा बनाए गए जेसीबी मॉडल की स्कूल की प्रधानाचार्य सरीता शर्मा ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों द्वारा बनाए मॉडलो की भी सराहना की. बता दें, दोनों छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं. वहीं, भौतिक विज्ञान के अध्यापक मुकेश शर्मा ने कहा कि दोनों छात्र पढ़ाई लिखाई व खेलकूद अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहते है. बच्चों को इस मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया. जिसमें बच्चों ने खुद ही यह मॉडल तैयार कर दिया है. भविष्य में भी इस तरह के मॉडल तैयार किए जाएंगे जिससे स्कूल प्रदेश का नाम रोशन हो सके.

ये भी पढ़ें: Seraj Bull Resuce operation: लैंडस्लाइड की वजह से 55 दिनों तक ढांक पर फंसा रहा बैल, प्रशासन रेस्क्यू करने में रहा फेल, सराज के युवकों ने निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.