मंडी: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में जारी बारिश से समूचा प्रदेश शीलहर की चपेट में आ गया है. तापमान में भारी गिरावट आ गई है. मंडी जिले के निचले क्षेत्रों में भी बारिश व ऊपरी भागों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वीरवार को मंडी जिले के कमरू घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.
शिकारी देवी में बर्फबारी: कमरुनाग के साथ शिकारी देवी की पहाड़ियों पर भी एक बार फिर से बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए हैं. जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से मंडी वासी गदगद हो गए हैं. वीरवार को जारी बारिश के बीच मंडी शहर में भी लोगों की आवाजाही कम ही देखने को मिली. ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. वहीं, चौहार घाटी व छोटा भगाल में भी बीते बुधवार रात से लगातार बारिश होने से भारी ठंड हो गई है. छोटा भंगाल के गांव पलाचक, पनयारटु, डुमानी में ताजा हिमपात हुआ है.
बारिश-बर्फबारी से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे: वहीं, यदि फसलों की बात करें तो सूखे से जूझ रहे किसानों बागवानों के लिए बारिश बर्फबारी वरदान साबित हुई है. सेब बागवानों में बारिश और बर्फबारी होने से खुशी की लहर दौड़ गई है. कृषि बागवानी के लिए बारिश की बेहद जरूरत थी. समय पर बारिश बर्फबारी होने से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है. किसानों और बागवानों की माने तो यह बारिश और बर्फबारी नए पौधों के लिए संजीवनी का काम करेगी. गंदम, मटर और अन्य नकदी फसलों के लिए बारिश बर्फबारी वरदान साबित होने वाली है.
ये भी पढ़ें: सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी