ETV Bharat / state

Mandi News: मैं निर्दलीय, मेरे पास नहीं है संगठन का कोई भी दायित्व- आश्रय शर्मा - आश्रय शर्मा न्यूज

भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने लंबे समय बाद मीडिया के समक्ष आकर खुद को निर्दलीय बताया है. आश्रय शर्मा ने कहा कि जब से वे भाजपा में आए हैं तब से उन्हें संगठन में कोई दायित्व नहीं है जिसके चलते वे निर्दलीय हैं. पढ़ें पूरी खबर... (aashray sharma says he is independent).

aashray sharma says he is independent
भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:52 PM IST

भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा

मंडी: जिला मंडी के सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने लंबे समय बाद मीडिया के समक्ष आकर खुद को निर्दलीय बताकर अब एक और राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. आश्रय शर्मा ने कहा कि वो आजकल निर्दलीय हैं और जनता व सरकार के बीच में एक कड़ी का काम कर रहे हैं. जनता के बीच जाकर उनका दुख दर्द जानकर सरकार के माध्यम से उनका समाधान करवाने का प्रयास कर रहा हूं.

आश्रय ने कहा कि पूर्व में वे कांग्रेस के महासचिव थे, लेकिन जब से वे भाजपा में आए हैं तब से उन्हें संगठन में कोई दायित्व नहीं है जिसके चलते वे निर्दलीय हैं. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वे अपने परिवार के जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. आश्रय शर्मा 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- October 2023 Bank Holidays: अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में लटकेंगे ताले, फटाफट चेक करें

आश्रय शर्मा ने मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मंडी को राजनैतिक टूरिस्ट प्लेस बनाकर रखा हुआ है. आपदा के दौरान यहां के लोगों के साथ सिर्फ फोटो खिंचवाए और वीडियो बनवाकर वापिस चले गए लेकिन यहां के लोगों की आवाज को सही ढंग से केंद्र सरकार के समक्ष रखने में पूरी तरह से नाकाम हुए.

आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 5-5 साल बात सत्ता परिवर्तन की जो प्रथा चली हुई है उससे प्रदेश के विकास को गहरा आघात पहुंच रहा है. यही कारण है कि प्रदेश आगे नहीं बढ़ पा रहा, क्योंकि सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रदेश में विकास का परिवर्तन भी हो जाता है. इसलिए प्रदेश में एक ऐसी समिति का गठन किया जाए जिसमें दोनों दलों के लोग हो और आगामी 25 सालों की कार्ययोजना तैयार करके उसपर कार्य किया जाए.

ये भी पढ़ें- BJP Protest Shimla: शिमला में BJP वर्करों और पुलिस में झड़प, विधायक डॉ. जनकराज के सिर पर लगा पुलिस का डंडा

भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा

मंडी: जिला मंडी के सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने लंबे समय बाद मीडिया के समक्ष आकर खुद को निर्दलीय बताकर अब एक और राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. आश्रय शर्मा ने कहा कि वो आजकल निर्दलीय हैं और जनता व सरकार के बीच में एक कड़ी का काम कर रहे हैं. जनता के बीच जाकर उनका दुख दर्द जानकर सरकार के माध्यम से उनका समाधान करवाने का प्रयास कर रहा हूं.

आश्रय ने कहा कि पूर्व में वे कांग्रेस के महासचिव थे, लेकिन जब से वे भाजपा में आए हैं तब से उन्हें संगठन में कोई दायित्व नहीं है जिसके चलते वे निर्दलीय हैं. आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वे अपने परिवार के जनसेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. आश्रय शर्मा 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- October 2023 Bank Holidays: अक्टूबर में कितने दिन बैंकों में लटकेंगे ताले, फटाफट चेक करें

आश्रय शर्मा ने मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मंडी को राजनैतिक टूरिस्ट प्लेस बनाकर रखा हुआ है. आपदा के दौरान यहां के लोगों के साथ सिर्फ फोटो खिंचवाए और वीडियो बनवाकर वापिस चले गए लेकिन यहां के लोगों की आवाज को सही ढंग से केंद्र सरकार के समक्ष रखने में पूरी तरह से नाकाम हुए.

आश्रय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 5-5 साल बात सत्ता परिवर्तन की जो प्रथा चली हुई है उससे प्रदेश के विकास को गहरा आघात पहुंच रहा है. यही कारण है कि प्रदेश आगे नहीं बढ़ पा रहा, क्योंकि सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रदेश में विकास का परिवर्तन भी हो जाता है. इसलिए प्रदेश में एक ऐसी समिति का गठन किया जाए जिसमें दोनों दलों के लोग हो और आगामी 25 सालों की कार्ययोजना तैयार करके उसपर कार्य किया जाए.

ये भी पढ़ें- BJP Protest Shimla: शिमला में BJP वर्करों और पुलिस में झड़प, विधायक डॉ. जनकराज के सिर पर लगा पुलिस का डंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.