ETV Bharat / state

सुंदरनगर में खाई में गिरते ही कार में लगी आग, ड्राइवर की झुलसकर मौत - हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे

One Man Died in Mandi Car Accident: मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में उपमंडल सुंदरनगर में एक कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

One Man Died in Mandi Car Accident
मंडी सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:02 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है. प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिला मंडी का है. उपमंडल सुंदरनगर के प्रेसी पंचायत क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मामले में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार खूब राम, पुत्र टेकचंद, निवासी मंडी देर रात अपनी कार (नंबर 31C- 1682) में सवार होकर किसी काम के लिए प्रेसी की ओर जा रहा था. जैसे ही कार खनाछ जंगल के पास पहुंची तो अचानक कार ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार के गिरते ही उसमें आग लग गई, जिस कारण 33 वर्षीय खूब राम की मौके पर ही मौत हो गई.

सुंदरनगर पुलिस के अनुसार यह हादसा कार ड्राइवर की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. बीती रात जहां कुल्लू जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार चकनाचूर हो गई और हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, शिमला जिले में जेसीबी के खाई में गिरने से जेसीबी मशीन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: चौपाल में खाई में गिरी जेसीबी, मशीन से दबकर ऑपरेटर मौत

ये भी पढ़ें: मलाणा में पहाड़ी से गिरा पत्थर, चकनाचूर हुई कार, बाल-बाल बची जान

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है. प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला जिला मंडी का है. उपमंडल सुंदरनगर के प्रेसी पंचायत क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. मामले में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार खूब राम, पुत्र टेकचंद, निवासी मंडी देर रात अपनी कार (नंबर 31C- 1682) में सवार होकर किसी काम के लिए प्रेसी की ओर जा रहा था. जैसे ही कार खनाछ जंगल के पास पहुंची तो अचानक कार ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार के गिरते ही उसमें आग लग गई, जिस कारण 33 वर्षीय खूब राम की मौके पर ही मौत हो गई.

सुंदरनगर पुलिस के अनुसार यह हादसा कार ड्राइवर की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. बीती रात जहां कुल्लू जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार चकनाचूर हो गई और हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, शिमला जिले में जेसीबी के खाई में गिरने से जेसीबी मशीन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: चौपाल में खाई में गिरी जेसीबी, मशीन से दबकर ऑपरेटर मौत

ये भी पढ़ें: मलाणा में पहाड़ी से गिरा पत्थर, चकनाचूर हुई कार, बाल-बाल बची जान

Last Updated : Dec 21, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.