मंडी: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंडी जिला की बात की जाए तो कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1300 पार कर चुका है. पिछले कल भी मंडी जिला में 257 मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर मंडी पुलिस अब मास्क ना लगाने वालों व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन ना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है.
मंडी पुलिस ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों की शिकायतों को खुले में सुनना शुरू कर दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर में लोग बिना मास्क व मास्क को सही ढंग से ना पहन कर इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
'मास्क के लिए बार-बार जागरूक भी किया जा रहा है'
आशीष शर्मा ने कहा कि जिला में कई दुकानदार बिना मास्क के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिससे वह सरकार द्वारा जारी किए नियमों का भी उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के लिए बार-बार जागरूक भी किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग यदि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो प्रशासन को अब सख्ती से निपटना पड़ेगा.
मास्क ना लगाने वालों के होंगे चालान
वहीं, पुलिस जिला में अब लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क ना लगाने वालों के चालान भी काटेगी. पुलिस प्रशासन ने बढ़ते मामलों को देखते हुए थानों व चौकियों के अंदर शिकायत ना सुनने का फैसला लिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जिला के सभी थानों व चौकियों को एहतियात बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में खुदकुशी मामलाः जांच में मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सुसाइड नोट में किए अहम खुलासे