मंडी: मंडी पुलिस ने सिर्फ 18 दिनों में 800 से अधिक चालान काट कर कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हजारों रुपये का जुर्माना वसूल किया है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर से प्रदेश सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार पुलिस ने मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 815 चालान काटे हैं.
नियमों का पालन करने का आग्रह
एएसपी ने कहा कि कोरोना काल में मंडी पुलिस ने अब तक 2515 चालान काटकर 16 लाख जुर्माना वसूल किया है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने आग्रह किया है कि लोग पुलिस से उलझने के बजाय कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई बेवजह पुलिस से उलझते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी कर सकती है.
8 दिन जेल का भी प्रावधान
आशीष शर्मा ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के लिए 8 दिन जेल का भी प्रावधान है. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में जिस तरह से कोरोना माहमारी अपने पांव पसार रही है, उसको लेकर लोगों को सरकार और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है.
एक हजार जुर्माना
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ लोग अभी भी कोरोना महामारी को हल्के में ले कर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. मंडी जिला में कर्फ्यू लगने के बाद नए नियमों के अनुसार अब पुलिस की ओर से 500 रुपये की बजाय एक हजार रुपये का चालान वसूला जा रहा है.
पढ़ें: हॉट स्पॉट क्षेत्र बकारटा में 26 नए कोरोना के मामले आए सामने, SDM ने की पुष्टि