मंडी: जिले के जोगिंद्रनगर से आठ किलोमीटर दूर चौंतड़ा क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ गिरने से मंडी-पठानकोट एनएच करीब तीन घंटे ठप रहा. इस दौरान एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
![मंडी-पठानकोट NH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3938856_nh.png)
बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे भारी बारिश के बीच एक पेड़ जोगिंद्रनगर के पास चौंतड़ा में एनएच पर गिर गया. इस दौरान कई यात्री बसों में ही फंसे रहे. पेड़ इतना बड़ा था कि जिसे बिना काटे हटा पाना संभव नहीं था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और पेड़ को काटकर कर सड़क से हटाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद एनएच बहाल किया गया.
ये भी पढ़ें-राजधानी से सटे इलाके में सरकारी स्कूल के हाल: 45 साल पुरानी जर्रर बिल्डिंग में पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे
एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा ने बताया कि पेड़ काटकर एनएच यातायात के लिए बहाल करवा दिया गया है.
बता दें कि सड़क किनारे कई विशालकाय पेड़ गिरने की कगार पर हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. मानसून के कहर में अब ये पेड़ गिरना शुरू हो गए हैं, जिससे कभी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी