मंडी: जिला मंडी के डीआरडीए सभागार में उस समय मौहाल तनावपूर्ण हो गया जब समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सामने बल्ह विधानसभा के दो नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई. माहौल गंभीर होता देख विक्रमादित्य ने बीच बचाव किया और दोनों नेताओं को शांत करवाया. दरअसल लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह बुधवार को मंडी के डीआडीए सभागार में राहत और पुर्नवास कार्या की समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में अधिकारियों सहित जिला के विधायक, पूर्व विधायक व कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे. इस समीक्षा बैठक के दौरान विधायकों ने भी अपने अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट मंत्री के समक्ष रखी और अपने सुझाव भी दिए.
समीक्षा बैठक के दौरान बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने उनके क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट मंत्री के समक्ष रखी. इसके तुरंत बाद पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी विकास कार्यों व बारिश के दौरान हुए नुकसान को लेकर कुछ बोलने लगे. इतने में दोनों नेताओं के बीच विकास कार्यों व नुकसान को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते बातों बातों में दोनों नेताओं ने विकास कार्यों को लेकर एक दूसरे को कोसना शुरू कर दिया. समीक्षा बैठक के दौरान माहौल तनावपूर्ण होता देख लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं को शांत करवाया.
दो बार गांधी से चुनाव हार चुके हैं प्रकाश चौधरीः बता दें कि दोनों नेता बल्ह विधानसभा क्षेत्र से ही संबंध रखते हैं. प्रकाश चौधरी पूर्व में रही वीरभद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और इस समय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हैं. वहीं, इंदर सिंह गांधी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर यहां से दूसरी बार लगातार विधायक बने हैं. पिछले दोनों चुनावों में प्रकाश चौधरी को हार का सामना करना पड़ा है. कुछ माह पूर्व बल्ह में एक कार्यकम के दौराम विक्रमादित्य के सामने पहले भी पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व विधायक इंद्र सिंह गांधी की तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. उस समय दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता ने मामले को शांत कराया था.