ETV Bharat / state

3 Trucks Caught Fire In Mandi: 9 मील के पास खड़े तीन ट्रक में लगी आग, देखते ही देखते जलकर हुए राख - चंडीगढ़ मनाली एनएच पर 3 ट्रक में लगी आग

मंडी में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर 9 मील के पास खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इस दौरान ट्रक के साथ खड़े दो अन्य ट्रक भी जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, जिसमें ड्राइवर को हल्की चोटें भी आई हैं. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. पढ़ें पूरी खबर.. (3 trucks caught fire on Chandigarh Manali NH) (3 trucks caught fire in Mandi)

3 trucks caught fire on Chandigarh Manali NH
9 मील के पास खड़े तीन ट्रक जलकर हुए राख
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 11:01 PM IST

9 मील के पास खड़े तीन ट्रक में लगी आग

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास खड़े एलपी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतना भयावह था की इस ट्रक के साथ खड़े दो ट्रक भी जलकर राख हो गए. वहीं, घटना में एक ड्राइवर को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रक 9 मील के पास कुल्लू जाने के लिए खड़े थे. तभी अचानक सीमेंट वाले कैंटर में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यह आग एलपी ट्रक में लगी, जिसके बाद साथ खड़े सीमेंट वाले कैंटर में आग लग गई. देखते ही देखते तीसरे नंबर पर खड़े एक अन्य ट्रक जिसमें भी सीमेंट लदा था, उसमें भी आग लग गई. आगजनी की इस घटना में आगे खड़े दो ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं तीसरे ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (HP 66A 4238), (HP 68A 5721) और HP (58A 9733) नंबर के ट्रक में आग लगी है.

'फायर ब्रिगेड की मदद ने आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ट्रैफिक को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.' :- सागर चन्द्र, ASP, मंडी

पुलिस के अनुसार, HP 58A 9733 नंबर की गाड़ी से प्रेशर की आवाज आई और धमाका हो गया. इस धमाके के साथ ही गाड़ी में अचानक आग लग गई. इस गाड़ी चालक को मामूली चोटे आई है, जो कि जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. वहीं, अन्य दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी से बाहर थे, जिन्हें किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं.

ये भी पढ़ें: Solan News: कालका-शिमला एनएच पर चलती वैन में लगी आग, सभी 7 लोग सुरक्षित

9 मील के पास खड़े तीन ट्रक में लगी आग

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास खड़े एलपी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतना भयावह था की इस ट्रक के साथ खड़े दो ट्रक भी जलकर राख हो गए. वहीं, घटना में एक ड्राइवर को चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार यह सभी ट्रक 9 मील के पास कुल्लू जाने के लिए खड़े थे. तभी अचानक सीमेंट वाले कैंटर में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यह आग एलपी ट्रक में लगी, जिसके बाद साथ खड़े सीमेंट वाले कैंटर में आग लग गई. देखते ही देखते तीसरे नंबर पर खड़े एक अन्य ट्रक जिसमें भी सीमेंट लदा था, उसमें भी आग लग गई. आगजनी की इस घटना में आगे खड़े दो ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं तीसरे ट्रक का अगला हिस्सा जल गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (HP 66A 4238), (HP 68A 5721) और HP (58A 9733) नंबर के ट्रक में आग लगी है.

'फायर ब्रिगेड की मदद ने आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ट्रैफिक को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.' :- सागर चन्द्र, ASP, मंडी

पुलिस के अनुसार, HP 58A 9733 नंबर की गाड़ी से प्रेशर की आवाज आई और धमाका हो गया. इस धमाके के साथ ही गाड़ी में अचानक आग लग गई. इस गाड़ी चालक को मामूली चोटे आई है, जो कि जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. वहीं, अन्य दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी से बाहर थे, जिन्हें किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं.

ये भी पढ़ें: Solan News: कालका-शिमला एनएच पर चलती वैन में लगी आग, सभी 7 लोग सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.