ETV Bharat / state

Mandi Landslide: जगह-जगह से टूटा किरतपुर-मनाली फोरलेन, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर, सैंकड़ों गाड़ियां फंसी - Kiratpur Manali Fourlane

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड से किरतपुर-मनाली फोरलेन को काफी नुकसान पहुंचा है. फोरलेन जगह-जगह से धंस चुका है. जिसकी वजह से सैंकड़ों गाड़ियां फंसी पड़ी है. वहीं, किरतपुर-मनाली फोरलेन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस एनएच पर हुए लैंडस्लाइड का खौफनाक मंजर दिखाई दे रहा है. (Mandi Landslide)(Kiratpur Manali Fourlane damage).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 4:56 PM IST

जगह-जगह से टूटा किरतपुर-मनाली फोरलेन

मंडी: इन दिनों हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-वयस्त है. वहीं, मंडी जिले के पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ के पास किरतपुर-मनाली फोरलेन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. कैंची मोड़ के पास टूटे हुए फोरलेन के वीडियो सामने आए हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं कि मंजर कितना भयानक है. सड़क कई फुट नीचे तक धंस चुकी है और फोरलेन जमींदोज होने की कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, फोरलेन का दूसरा हिस्सा पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. यहां सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं, जो सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि कैंची मोड़ के पास पहले से ही सड़क पूरी तरह से कटी हुई है, जिस कारण कुल्लू-मनाली का संपर्क कट गया है. यहां पर प्रशासन ने पंडोह डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया था, लेकिन भारी बारिश के कारण वो मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है.

जाम में फंसे वे गाड़ियां हैं, जो सामान लेकर आ जा रहे थे. बहुत सी गाड़ियों में फल, सब्जियां और जरूरत का अन्य सामान है. जिसके खराब होने का खतरा मंडराने लगा है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मार्गों को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिल रहा है. फंसे हुए गाड़ियों को निकालने के लिए सभी प्रकार के प्रयास जारी हैं. जल्द ही इस दिशा में सफलता हासिल कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

जगह-जगह से टूटा किरतपुर-मनाली फोरलेन

मंडी: इन दिनों हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-वयस्त है. वहीं, मंडी जिले के पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ के पास किरतपुर-मनाली फोरलेन भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. कैंची मोड़ के पास टूटे हुए फोरलेन के वीडियो सामने आए हैं, जो यह बताने के लिए काफी हैं कि मंजर कितना भयानक है. सड़क कई फुट नीचे तक धंस चुकी है और फोरलेन जमींदोज होने की कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, फोरलेन का दूसरा हिस्सा पहाड़ी से गिरे मलबे के कारण पूरी तरह से बंद हो गया है. यहां सैंकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं, जो सड़क बहाली का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि कैंची मोड़ के पास पहले से ही सड़क पूरी तरह से कटी हुई है, जिस कारण कुल्लू-मनाली का संपर्क कट गया है. यहां पर प्रशासन ने पंडोह डैम के पास एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया था, लेकिन भारी बारिश के कारण वो मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है.

जाम में फंसे वे गाड़ियां हैं, जो सामान लेकर आ जा रहे थे. बहुत सी गाड़ियों में फल, सब्जियां और जरूरत का अन्य सामान है. जिसके खराब होने का खतरा मंडराने लगा है. डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मार्गों को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मौसम का साथ नहीं मिल रहा है. फंसे हुए गाड़ियों को निकालने के लिए सभी प्रकार के प्रयास जारी हैं. जल्द ही इस दिशा में सफलता हासिल कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद

Last Updated : Aug 25, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.