सुंदरनगर: देश में बढ़ रही महंगाई के चलते कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं, मंडी जिले में प्रदर्शन को दौरान कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी सामने आई है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी के दौरान पोस्टर पर वीरभद्र फैन क्लब लिखा था. प्रदर्शन के दौरान वीरभद्र सिंह और जीएस बाली के प्रशंसकों के बीच गुटबाजी देखी गई.
देश में बढ़ रही तेल की कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पेट्रोल पंपों के बाहर कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए देशव्यापी प्रदर्शन किया. इस दौरान पूरे प्रदेश में प्रदर्शनों का दौर जारी रहा. मंडी जिले में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
इससे पहले शिमला और मंडी में फाड़े जा चुके हैं जीएस बाली के पोस्टर
मंडी जिले के सुंदरनगर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के दौरान हाथ में पकड़ी तख्तियों पर वीरभद्र सिंह फैन क्लब को अंकित किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस में वीरभद्र और जीएस बाली धड़ों की गुटबाजी सामने आई थी. शिमला और मंडी में पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली के पोस्टर फाड़ दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, साइकिल चलाकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन